अंकारा (Ankara)। तुर्किये (Turkey) के दक्षिणी क्षेत्र में गुरुवार की रात में 5.3 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के झटकों से कई इमारतें क्षतिग्रस्त (many buildings damaged) हो गईं और 23 लोग घायल (23 people injured) हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र मालत्या प्रांत के येसिलुर्ट शहर में था। अदियामान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बता दें कि दोनों प्रांत फरवरी में आए विनाशकारी भूकंप से प्रभावित हुए थे, जिसमें 50,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
तुर्किये के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका (Fahrettin Koca) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मालत्या और अदियामन में इमारतें गिरने से लोगों को चोटें आई हैं। भूकंप से बचने के लिए लोगों ने इमारतों से छलांग दी, इससे भी कुछ लोग घायल हुए हैं। वहीं, टीवी पर प्रसारित किए गए वीडियो में भूकंप के कारण इमारतें क्षतिग्रस्त देखी गईं।
जापान के होक्काइडो में 6.0 तीव्रता का भूकंप
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने बताया कि जापान के होक्काइडो में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है और न ही सुमानी की चेतावनी जारी की गई है।
अंडमान और निकोबार द्वीप में भी आया भूकंप
वहीं, भारत के पोर्टब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गुरुवार की रात में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि रात में दो बजकर 56 मिनट पर आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए। एनसीएस के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई में था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved