img-fluid

Turkey में बड़े भूकंप के बाद 32वीं बार कांपी धरती, इस बार भी गई तीन की जान

February 21, 2023

अंकारा (Ankara)। तुर्की (Turkey) अभी भूकंप (Earthquake) के झटकों से उबरी भी नहीं थी कि हैते प्रांत (Haiti province) में एक और शक्तिशाली भूकंप (Another strong earthquake) आने से लोगों में भय व्याप्त हो गया। इस बार भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई। इस प्रांत में दो हफ्ते पहले भी भयंकर भूकंप आया था। इसके अलावा तुर्की के अंताक्या शहर में भी सोमवार को 6.3 तीव्रता का भूकंप (6.3 magnitude earthquake) आने से लोग भयभीत हो गए। इसका असर सीरिया में भी था। राहत और बचाव कार्य पहले से ही चल रहा है, जिसे और तेज कर दिया गया है।


तुर्की के कुछ हिस्सों में सोमवार को 6.4 की तीव्रता के एक नए भूकंप के झटके लगे हैं, जिसमें अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 200 से अधिक घायल हो गए। भूकंप का केंद्र तुर्की के डेफने शहर में था। 6 फरवरी को जो भूकंप आया था, उसकी तीव्रता 7.8 थी। इस झटके को सीरिया, जॉर्डन, साइप्रस, इजराइल और मिस्र तक में महसूस किया गया था।

बताया गया कि भूकंप से हैते की कुछ इमारतें धराशायी हो गईं, तो कुछ को नुकसान पहुंचा। एजेंसी ने कहा कि इस भूकंप का असर सीरिया, जॉर्डन, इजरायल और मिस्र में भी रहा। आपको बता दें कि तुर्की और सीरिया में हाल में जो विनाशकारी भूकंप आया था, उसके बाद तुर्की की धरती 32वीं बार हिली है।

Share:

Delhi: पीएम आवास में बम की फर्जी सूचना से मची अफरा-तफरी, आरोपित गिरफ्तार

Tue Feb 21 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री आवास (prime minister’s residence) में बम रखे (bomb hoax) होने की लगातार सूचनाएं मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में अफरातफरी मच गई। सुरक्षा एजेंसियां तुरंत मौके पर पहुंच गई। दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी आनन-फानन मौके पर पहुंच गए। पुलिस को एक-एक करके बम रखे होने की सात सूचनाएं मिली थीं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved