बागेश्वर (Bageshwar)। उत्तराखंड (Uttarakhand) के बागेश्वर (Bageshwar)। में सोमवार सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. भूकंप सुबह 04:49 बजे आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 (magnitude 2.5 on the Richter scale) थी. ऐसे में भूकंप के झटके काफी कम तीव्रता वाले थे।
इससे पहले 19 फरवरी को रात 1 बजे के करीब मध्यप्रदेश के इंदौर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.0 थी. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था. 19 फरवरी को ही रात 12 बजे अरुणाचल के तवांग में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
तुर्की और सीरिया में तबाही जारी
भारत के इन शहरों में ऐसे वक्त पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जब तुर्की और सीरिया में तबाही जारी है. दोनों देशों में अब तक 46000 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि अब तक 264,000 अपार्टमेंट नष्ट हो गए हैं और कई लोग अभी भी लापता हैं. ऐसे में मौत का यह आंकड़ा अभी और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है।
तुर्की में भूकंप से तबाही
तुर्की: भूकंप के 212 घंटे बाद मलबे से जीवित निकाला गया 77 साल का बुजुर्ग
तुर्की के डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी के प्रमुख यूनुस सेजर ने बताया कि रविवार की रात को खोज और बचाव के प्रयास काफी हद तक खत्म हो गए. अब लोगों के जीवित मिलने की संभावना बेहद कम हो गई है. भूकंप से तुर्की में मरने वालों की संख्या 40,402 है, जबकि पड़ोसी सीरिया में 5,800 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved