नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में रविवार दोपहर भूकंप के बहुत तेज झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 मापी गई. कंपन इतना तेज था कि लोग डर के मारे घरों से निकलकर सड़कों और खुले क्षेत्रों की ओर भागे. भूकंप का केंद्र जमीन से 220 किलोमीटर गहराई में अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र से 71.17 डिग्री पूर्व और 36.64 डिग्री उत्तर में था.
यूरोपीय-भूमध्य भूकंपीय केंद्र ने बताया कि अफगानिस्तान के फैजाबाद से 70 किमी दक्षिण-पूर्व में सुबह करीब 10.19 बजे 5.9 तीव्रता का भूकंप आया. इसी का असर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी महसूस हुआ.
दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. किसी के घायल होने या नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है. चंडीगढ़ समेत पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी भूकंप का असर नजर आया. यहां हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप वैज्ञानिक के अनुसार, भूकंप पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 23 मिनट पर आया जिसके झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved