लद्दाख: लद्दाख (Ladakh) में मंगलवार सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक, भूकंप लद्दाख के कारगिल के निकट सुबह करीब 8:35 बजे आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई.
भूकंप का केंद्र कारगिल (Kargil) से 151 किलोमीटर उत्तर और उत्तर-पश्चिम (North West) में था. भूकंप के झटकों के कारण किसी तरह के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है. भूकंप की निगरानी के लिए सरकार की नोडल एजेंसी ने कहा कि भूकंपीय घटना सुबह करीब 8.35 पर 10 किमी की गहराई पर हुई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved