नई दिल्ली (New Delhi) । इंडियन रेलवे ने अब तक सालाना आधार पर 41,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय प्राप्त की है। रेलवे ने गुरुवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में अबतक 1,91,162 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,48,970 करोड़ रुपये था। आंकड़ों के अनुसार, रेलवे ने चालू वित्त वर्ष में अबतक 118.5 करोड़ टन माल की ढुलाई की। रेलवे को 2022-23 में कुल 2,35,000 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई को दिया तोहफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को मुंबई में विभिन्न क्षेत्रों में 38,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इससे मुंबई में अवसंरचना, शहरी परिवहन और चिकित्सा के क्षेत्र को काफी लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने 12,600 करोड़ रुपये से बनी मुंबई मेट्रो की 2ए और 7 लाइन का उद्घाटन किया। इनमें मुंबई उपनगर में अंधेरी से दहिसर तक 35 किलोमीटर का गलियारा है। मोदी ने शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के नाम पर 20 आपला दवाखाना का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने मुंबई 1 मोबाइल ऐप और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) को भी पेश किया। यह ऐप मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश द्वारों पर दिखेगा और इसके माध्यम से यात्रा सरल हो सकेगी। इससे यूपीआई से डिजिटल माध्यम से टिकट खरीदे जा सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved