• img-fluid

    105 करोड़ की कमाई चार भूखंडों से ही, आकाश विजयवर्गीय ने भी खरीदा महंगा भूखंड

  • January 18, 2022

    • सुपर कॉरिडोर पर लगातार बिक रहे हैं अच्छी कीमत पर प्राधिकरण के भूखंड… सांसद-विधायक कोटे का भूखंड भी 3 करोड़ 66 लाख में बिका

    इंदौर। रियल इस्टेट कारोबार (real estate business) में आई तेजी फिलहाल भले ही ठंडी पड़ गई हो, मगर इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) के भूखंड अच्छी कीमत पर बिक रहे हैं। पिछले दिनों ही सुपर कॉरिडोर (super corridor) पर 77 करोड़ के दो बड़े भूखंड प्राधिकरण ने बेचे थे और अभी फिर योजना 151 में शामिल 4 भूखंड ही 105 करोड़ रुपए में बिके हैं। हालांकि इनके टेंडरों को अभी बोर्ड से मंजूरी मिलना है। इसमें सांसद-विधायक कोटे का भूखंड भी 3 करोड़ 66 लाख में गया है, जिसे विधायक आकाश विजयवर्गीय (MLA Akash Vijayvargiya) ने लिया है। सुपर कॉरिडोर पर अच्छी कीमत में प्राधिकरण के ये भूखंड बिक रहे हैं। आने वाले दिनों में इन सभी भूखंडों पर होटल-हॉस्पिटल से लेकर अन्य गतिविधियां शुरू हो जाएंगी।


    प्राधिकरण ने इस साल अभी तक 300 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्तियां बेच दी हैं। पिछले दिनों ही 100 करोड़ के भूखंड और फ्लैट उसने बेचे, जिनमें योजना 151 में शामिल सवा लाख स्क्वेयर फीट और पौने दो लाख स्क्वेयर फीट के दो विशाल भूखंड 77 करोड़ में बिके। वहीं योजना 140 आनंद वन में भी आवासीय फ्लैट और व्यावसायिक दुकानें अच्छी कीमत पर बिकी हैं। वहीं पिछले दिनों प्राधिकरण को योजना 151 में ही चार भूखंडों के लिए भी टेंडर मिले हैं, जिनमें भूखंड क्र. 4-ए, जिसका क्षेत्रफल लगभग सवा लाख स्क्वेयर फीट है, में 8 टेंडर मिले और 44.18 करोड़ का यह भूखंड देवी शकुंतला ठकराल फाउंडेशन (Plot Devi Shakuntala Thakral Foundation) ने लिया है।

    इसी तरह भूखंड क्र. 34-ए, जो कि लगभग 1 लाख स्क्वेयर फीट का है, 27.24 करोड़ में कोहिनूर इलास्टिक प्रा.लि. (Kohinoor Elastic Pvt. Ltd.) ने अधिक दर पर भरा। वहीं एक और भूखंड 8-ए, जो कि 1 लाख 20 हजार स्क्वेयर फीट का है, 30.44 करोड़ में शकुंतला ठकराल फाउंडेशन ने ही लिया है। वहीं 32-बी भूखंड सांसद-विधायक कोटे का, जिसका क्षेत्रफल लगभग 17 हजार स्क्वेयर फीट है, उसमें विधायक आकाश विजयवर्गीय का सिंगल टेंडर आया है। 22 हजार 604 रु. स्क्वेयर मीटर की दर से 3 करोड़ 66 लाख का यह महंगा भूखंड आकाश विजयवर्गीय को मिल जाएगा, क्योंकि अन्य कोई टेंडर इस भूखंड के लिए नहीं मिला है। पिछली दफा भी प्राधिकरण ने इस भूखंड के लिए टेंडर बुलाए थे, मगर किसी सांसद या विधायक (MP or MLA) ने टेंडर नहीं भरा। इस बार आकाश विजयवर्गीय द्वारा यह टेंडर विधायक कोटे से भरा गया है।

    Share:

    162 कालोनियां ही हो सकेंगी वैध, इंदौर में नहीं बनेंगे लाइसेंस

    Tue Jan 18 , 2022
    निगम की बजाय रहवासी संघ को हस्तांतरित होगी कालोनी, 10 फीसदी मकान बने होने की अनिवार्यता भी की खत्म… गजट नोटिफिकेशन जारी इंदौर। अवैध कालोनियों (illegal colonies) को वैध करने के साथ ही कालोनाइजेशन (Colonization) के संबंध में भी नगरीय विकास एवं आवास मंत्रालय (Urban Development, Ministry of Housing) ने महत्वपूर्ण परिवर्तन किए हैं। गजट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved