• img-fluid

    शहर में सुबह-सुबह रेड लाइट जम्प करने वालों की आई शामत

  • August 04, 2022

    • गीता भवन पर यातायात पुलिस की चेकिंग

    इंदौर। आज सुबह-सुबह एक बार फिर यातायात पुलिस ने रांग साइड आने वालों के साथ ही रेड लाइट जम्प करने वालों पर कार्रवाई शुरू की। गीता भवन पर अलसुबह ही पहुंची यातायात पुलिस ने गीता भवन पेट्रोल पंप वाले रास्ते से रांग साइड आने वालों को समझाइश दी और रेड लाइट जम्प करने वालों के चालान काटे।

    स्कूल शुरू होने के बाद यातायात पुलिस की हेल्पलाइन और अन्य जरियों से मिली शिकायतों के बाद गीता भवन पर आज सुबह 8 बजे से कार्रवाई की गई। कार्रवाई यूं तो लगातार जारी है, लेकिन आज सुबह रांग साइड आने वाले स्कूली बच्चों और वैन, ऑटो वालों के लिए विशेष चेकिंग की गई।


    स्कूली बच्चों और लोगों को रांग साइड से नहीं आने के लिए यातायात पुलिस ने समझाइश दी और वापस मोड़ कर सही दिशा में आने के लिए कहा, वहीं यातायात पुलिस ने अक्सर सुबह रेड लाइट जम्प करने वालों को पकड़ा। क्यूआरटी टीम-2 प्रभारी सूबेदार प्रेमसिंह ठाकुर ने बताया कि सुबह इस जगह रांग साइड आने वालों में अधिकतर स्कूली बच्चे या परिवार थे, जिन्हें केवल समझाइश दी गई। इस रास्ते पर लगातार कार्रवाई के बाद भी लोग रांग साइड से आकर यातायात बाधित करने के साथ ही खुद के साथ दूसरों के लिए भी दुर्घटना का कारण बनते हैं।

    Share:

    आधे इंदौर की खपत के बराबर ओंकारेश्वर बांध से पैदा होगी सौर ऊर्जा

    Thu Aug 4 , 2022
    प्रदेश के नाम रिकॉर्ड, पानी में सोलर ऊर्जा पैनल से सर्वाधिक बिजली उत्पाद इंदौर।  पानी (water) पर सोलर ऊर्जा पैनल ( solar energy panels) लगाकर देश में सर्वाधिक बिजली उत्पादन ( power generation) करने के लिए आज भोपाल (Bhopal) में एमओयू होगा। ओंकारेश्वर (Omkareshwar) के पास नर्मदा (Narmada) के बांध (dam) में बैकवाटर वोटिंग (backwater […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved