इंदौर। आज सुबह-सुबह एक बार फिर यातायात पुलिस ने रांग साइड आने वालों के साथ ही रेड लाइट जम्प करने वालों पर कार्रवाई शुरू की। गीता भवन पर अलसुबह ही पहुंची यातायात पुलिस ने गीता भवन पेट्रोल पंप वाले रास्ते से रांग साइड आने वालों को समझाइश दी और रेड लाइट जम्प करने वालों के चालान काटे।
स्कूल शुरू होने के बाद यातायात पुलिस की हेल्पलाइन और अन्य जरियों से मिली शिकायतों के बाद गीता भवन पर आज सुबह 8 बजे से कार्रवाई की गई। कार्रवाई यूं तो लगातार जारी है, लेकिन आज सुबह रांग साइड आने वाले स्कूली बच्चों और वैन, ऑटो वालों के लिए विशेष चेकिंग की गई।
स्कूली बच्चों और लोगों को रांग साइड से नहीं आने के लिए यातायात पुलिस ने समझाइश दी और वापस मोड़ कर सही दिशा में आने के लिए कहा, वहीं यातायात पुलिस ने अक्सर सुबह रेड लाइट जम्प करने वालों को पकड़ा। क्यूआरटी टीम-2 प्रभारी सूबेदार प्रेमसिंह ठाकुर ने बताया कि सुबह इस जगह रांग साइड आने वालों में अधिकतर स्कूली बच्चे या परिवार थे, जिन्हें केवल समझाइश दी गई। इस रास्ते पर लगातार कार्रवाई के बाद भी लोग रांग साइड से आकर यातायात बाधित करने के साथ ही खुद के साथ दूसरों के लिए भी दुर्घटना का कारण बनते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved