इन्दौर (Indore)। आज सुबह बायपास (Bypass) पर स्कार्पियों सवार साइड देने और कट मारने को लेकर इतना आग बबूला हो गए कि उन्होंने यूपी के ट्रक के क्लीनर को मौत के घाट उतार दिया, जबकि ड्राइवर पर जानलेवा हमला किया। उसका गंभीर अवस्था में इलाज जारी है। घटना के बाद हमलावर भाग गए।
तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि क्षेत्र बायपास से राहगीरों ने सूचना दी कि ट्रक के पास खून से लथपथ दो लोग पड़े है। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तब तक ट्रक का क्लीनर जुल्फिकार कैबिन में मृत पड़ा था। उस पर चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतारा। जुल्फिकार चांदपुर गांव बिजनौर यूपी निवासी है, वहीं उसका साथी ट्रक ड्राइवर सत्येंद्र सिंह निवासी स्माइलपुर चांदपुर बिजनौर यूपी घायल मिला, जिसके चलते उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सत्येंद्र ने पुलिस को बताया कि वे पपीता से भरा ट्रक लेकर जा रहे थे।
राह चलते एक स्कार्पियों गाड़ी में सवार कुछ लोगों से उनका साइड देने और कट मारने की बात पर विवाद हुआ था, जिसके बाद सेज यूनिवर्सिटी के पास स्कार्पियो वालों ने ट्रक के सामने गाड़ी अड़ा दी और चाकू लेकर गाड़ी से उतरे। वे सभी नकाबपोश थे। उन्होंने बिना बात किए विवाद करना शुरू कर दिया। इसके बाद मेरे और ड्राइवर पर एक के बाद एक कई वार किए और भाग गए। अभी हमलावरों के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नही लगी है। उधर बायपास पर जहां घटना हुई उसके आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगे होने की बात सामने आ रही है। मृतक जुल्फिकार के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है, वहीं घायल सत्येंद्र का एमवाय अस्पताल में इलाज जारी है। उनके परिजन को पुलिस ने सूचना दे दी है।
लूट के इरादे से हत्या की पुष्टि नहीं कर रही पुलिस…
हत्याकांड को लेकर पहले कयास लगाए जा रहे थे कि हत्या लूट के मकसद से हुई है, लेकिन बाद में साफ हुआ कि विवाद की वजह से हत्या हुई है। पुलिस का कहना है कि अभी तक कि जांच में लूट की बात के कोई प्रमाण सामने नहीं आए हैं। हालांकि हमलावर नकाब पहनकर आए, जिससे लग रहा है कि वे लुटेरे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved