• img-fluid

    पहले लोग पत्थर मारते थे, अब फूल बरसाते हैं-विजयवर्गीय

  • April 06, 2022

    • पार्टी को मजबूत बनाने का लिया संकल्प, कार्यालय पर की भाजपा के झंडे की रोशनी
    • प्रभात फेरी के रूप में निकले भाजपाई

    इंदौर। देश और दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा आज अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है। आज सुबह भाजपा महासचिव कैलाश विजवर्गीय की मौजूदगी में भाजपा कार्यालय पर झंडावंदन किया गया। विजयवर्गीय ने इस मौके पर कहा कि जनसंघ के समय लोग हमें पत्थर मारते थे, लेकिन आज फूल बरसाते हैं।

    भाजपा कार्यालय पर हुए झंडावंदन कार्यक्रम में विजयवर्गीय के अलावा मंत्री तुलसी सिलावट, आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, बाबूसिंह रघुवंशी, कृष्णमुरारी मोघे, विधायक मालिनी गौड़, महेन्द्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला, सुदर्शन गुप्ता, हरिनारायण यादव, प्रदीप नायर और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे विशेष रुप से मौजूद थे। झंडावंदन के बाद सभी कार्यकर्ताओ ं और नेताओं ने एक प्रभत फेरी निकाली।


    छावनी क्षेत्र से होती हुई प्रभात फेरी वापस भाजपा कार्यालय पर ही समाप्त हुई, जहां विजयवर्गीय ने नई पीढी को बताया कि कैसे जनसंघ के जमाने में काम होता था। उन्होंने कहा कि जब लोग जनसंघ का नाम लेते थे तो पत्थर मारते थे, लेकिन आज का समय देखों चारों ओर से फूल बरसाते हैं। नगर महामंत्री संदीप दुबे, सविता अखंड, कमल वाघेला, मनीष मामा, गंगाराम यादव,प्रमोद टंडन, पप्पू शर्मा, राजेश पांडे, राजू चौहान, मोहन सेंगर, मुकेश मंगल आदि भी प्रभात फेरी में शामिल हुए। मंडल स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री का लाइव उद्बोध सुनाने की व्यवस्थ की गई है।

    यहां भी हुए भाजपा के कार्यक्रम
    कालानी नगर चौराहा,अखण्ड धाम एयरपोर्ट रोड,कुम्हारखाडी नाथ मंदिर, 60 फीट रोड पानी की टंकी के सामने, इंदौर कान्वेट स्कूल, बर्फानी एकेडमी, खाती समाज धर्मशाला, गजानंद वाटिका सुखलिया, उत्साह होटल, मौनीबाबा आश्रम, कनकेश्वरी माता मंदिर परदेशीपुरा, लोधी समाज की धर्मशाला चिमनबाग चौराहा, नंदलालपूरा चौराहा छत्रियों पर, हार्डिया मांगलिक भवन नवलखा, समाजवादी इंदिरा नगर, सामुदायिक भवन समाजवाद नगर, स्वामी प्रीतमदास सभागृह, नर्मदा ब्राम्हण धर्मशाला रिलैक्स गार्डन के पास, महल वाटिका एमआर-9, सांई बाबा मंदिर यशवंत निवास रोड, तिलक नगर कम्युनिटी हॉल, पालीवाल समाज धर्मशाला मुसाखेडी, अपना जमातखाना निपानिया रोड खजराना, सिंधु भवन क्रांतिकृपलानी कालोनी, शिव मंदिर इन्द्रपूरी, मानवता नगर बगीचा, रघुवंशी निवास गरीब नवाज कालोनी मेनरोड, तेजाजी मंदिर लसुडिया तालाब देवासनाका।

    Share:

    उत्तराखंड से जा सकेंगे कैलाश मानसरोवर, सड़क परियोजना के लिए जल्‍द 650 करोड़ रुपये मंजूर करेगा केंद्र

    Wed Apr 6 , 2022
    नई दिल्ली । नेपाल या चीन के बजाय उत्तराखंड (Uttarakhand) के रास्ते कैलाश मानसरोवर (Kailash Mansarover) की यात्रा को सक्षम बनाने के लिए केंद्र सरकार (Central government) जल्द ही 650 करोड़ रुपये से अधिक की सड़क परियोजना (road project) को मंजूरी देगा। केंद्र सरकार भारत-चीन सीमा संपर्क सड़क के अंतिम खंड के लिए काम शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved