इंदौर। फार्मा सेक्टर से मेरा बहुत पुराना नाता है। मैं खुद एक अप्रूवल केमिस्ट रह चुका हूं। मैने भी दवाई बनाने का काम भी किया है। यह बात कल विधायक महेंद्र हार्डिया ने शहर में कल से तीन दिवसीय फार्मा लैब कम एक्सपो की शुरुआत करते हुए कही। इस एग्जीबिशन एक्सपो में मध्यप्रदेश, राजस्थान महाराष्ट्र, गुजरात की फार्मा कम्पनियों ने अपने-अपने स्टॉल लगाकर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की वो मशीनें जो अब हिंदुस्तान में बनने लगी हैं, उनका डेमो भी दिया। फोप के चेयरमैन हिमांशु शाह ने कार्यक्रम का संचालन किया व कहा कि यह एक्सपो इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले उद्योगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
यह एक्सपो हम सब के संयुक्त सहयोग से सफल हो रहा है। आने वाले दो दिनों में यानि आज और कल में अनेक कंपनियों के प्रतिनिधि इसमें हिस्सा लेंगे और निश्चित रूप से इस एक्सपो का लाभ उद्योगपतियों सहित अनेक लोगों को मिलेगा। शहर के लाभगंगा कन्वेंशन सेंटर में कल से फार्मा एक्सपो 2023 की शुरुआत हो गई है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, विधायक महेंद्र हार्डिया, डिप्टी ड्रग कंट्रोलर गौरव कुमार मुख्य अतिथि बतौर मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved