मुंबई । केंद्र सरकार (Central Government) ने Life Insurance Corporation एलआईसी (LIC) के आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी (Regulator SEBI) के पास मसौदा दस्तावेज दाखिल करने के बाद से सभी को इसके आने का अब बेसब्री से इंतजार है. फिलहाल यही सामने आया है कि इस आईपीओ (IPO) के मार्च में बाजार में आने की उम्मीद है. इसके साथ ही (एलआईसी) Life Insurance Corporation का आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ (IPO) होने जा रहा है.
दरअसल, वह यही वजह है कि देश और विदेश के निवेशकों की इस पर नजर है. एलआईसी भारत के सबसे बड़े ब्रांड में शामिल है और संभावना है कि कंपनी लिस्टिंग (Listing) के साथ आसानी से देश की टॉप 3 कंपनियों में शामिल हो सकती है. वहीं लिस्टिंग के बाद एलआईसी के मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी बनने का भी अनुमान दिया जा रहा है. इस अनुमान को एलआईसी के अपने कारोबारी आंकड़े भी मजबूती दे रहे हैं.
एलआईसी का एसेट अंडर मैनेजमेंट सभी निजी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियो के कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट के 3.3 गुने से भी ज्यादा है. वहीं ये एसबीआई लाइफ के एसेट अंडर मैनेजमेंट से 16.2 गुना बड़ा है. यही नहीं एलआईसी का एसेट अंडर मैनेजमेंट घरेलू म्युचुअल फंड इंडस्ट्री के एसेट अंडर मैनेजमेंट से भी ज्यादा है. वहीं एलआईसी के पास कुल इक्विटी होल्डिंग एनएसई के कुल मार्केट कैप का 4 प्रतिशत है.
वहीं ड्रॉफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार अंतरराष्ट्रीय फर्म मिलिमन एडवाइजर्स ने 30 सितंबर 2021 तक एलआईसी का एम्बेडेड मूल्य लगभग 5.4 लाख करोड़ रुपये आंका है. सरकार ने जानकारी दी है कि 31 मार्च, 2021 तक एलआईसी के पास 28.3 करोड़ पॉलिसियों और 13.5 लाख एजेंटों के साथ नए प्रीमियम व्यापार में 66 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी थी. क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक एलआईसी जीवन बीमा प्रीमियम के मामले में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है।
विनिवेश के लिये तैयार देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम लि.) 8.656 अरब डॉलर (करीब 64,772 करोड़ रुपये) के मूल्यांकन के साथ देश का सबसे मजबूत और बड़ा ब्रांड है. यह मूल्यांकन इसे दुनिया में तीसरा सबसे ‘मजबूत’ बीमा ब्रांड बनाता है. ब्रांड को लेकर परामर्श देने वाली लंदन की ब्रांड फाइनेंस के अनुसार एलआईसी का बाजार मूल्यांकन 2022 तक 43.40 लाख करोड़ रुपये यानी 59.21 अरब डॉलर तथा 2027 तक 59.9 लाख करोड़ रुपये (78.63 अरब डॉलर) होने का अनुमान है.
एलआईसी 2021 में वैश्विक ब्रांड रैंकिंग में 32 स्थान की छलांग के साथ 206वें स्थान पर पहुंच गई है. ब्रांड फाइनेंस के अनुसार 2021 में 8.655 अरब डॉलर मूल्यांकन के साथ एलआईसी देश में सबसे बड़ा और मजबूत ब्रांड है। इसका मूल्यांकन 2020 में 8.11 अरब डॉलर था. यानी इसमें 6.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई. रिपोर्ट के अनुसार एलआईसी अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मुकाबले ब्रांड की ताकत के रूप में 84.1 अंक के साथ पहले पायदान पर है. जबकि दुनिया में इटली की पोस्ट इटालियन और स्पेन की मैपफ्रे के बाद विश्व स्तर पर ब्रांड की ताकत में तीसरे स्थान पर है. साथ ही यह दुनिया में 10 सर्वाधिक मूल्यवान बीमा ब्रांड में से एक है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved