• img-fluid

    नारी सम्मान योजना में प्रत्येक परिवार को 3500 रु से अधिक राशि का लाभ मिलेगा : विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव

  • June 29, 2023

    विदिशा। नारी सम्मान योजना का पंजीयन प्रतिदिन शहर के अलग- अलग गली मोहल्लो में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी केंप लगाकर पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता माता-बहनों को समझाते हैं कि कांग्रेस की सरकार बनाने पर उन्हें 1500 रु प्रतिमाह,मात्र 500 रु में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा और 100 यूनिट बिजली फ्री 200 यूनिट बिजली बिल आधा देना होगा। प्रत्येक परिवार को कुल मिलाकर 3500 रु से अधिक का लाभ मिलेगा। पंजीयन केंप में महिलाएं भी भारी उत्साह के साथ अपना पंजीयन करवा कर बदलाव का संकल्प ले रही हैं।। बुधवार को दोपहर 2:00 बजे से चिरोल वाली माता बस्ती में कैम्प लगाकर वार्ड 1 के पंजीयन फार्म जमा करवाए गए।



    इस अवसर पर नुक्कड़ सभा की संबोधित करते हुए विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव ने कहा कि भारी भरकम बिजली बिल की राशि से पूरे प्रदेश की जनता परेशान हैं। नारी सम्मान योजना में पंजीयन करवाने वाले प्रत्येक परिवार को 100 रु में 100 यूनिट और 200 यूनिट बिल में आधी छूट मिलेगी। अगर बिल 500 यूनिट आता है तो 350 यूनिट का बिल भरना पड़ेगा। कमलनाथ जी की नारी सम्मान योजना से प्रत्येक परिवार को कुलमिलाकर 3500 रु से अधिक राशि का लाभ मिलेगा।
    नारी सम्मान योजना के प्रभारी अजय कटारे ने बताया कि चिरोल वाली माता की बस्ती में शिविर शाम 6:00 बजे तक चलता रहा जिसमें 228 से अधिक पंजीयन फार्म जमा हुए। 29 जून गुरुवार को प्रात: 9:30 बजे से स्कूल के पास गणेशपुरा मे पंजीयन शिविर लगाया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबूलाल वर्मा,अजय कटारे, दीवान किरार, उपब्लॉक कांग्रेस अध्यंक्ष मलखानसिंह मीणा, पर्वत गौड़, गोविद भार्गव, मनोज कुशवाह,डीके रैकवार,राजकुमार डिडोत, बाबू पाल,अनिकेत सेन,मुलायम कुशवाह आदि ने उपस्थित रहकर पंजीयन किए।

    Share:

    बकरीद आज, बाजारो में रही चहल पहल इस बार बकरो के दाम दुगने

    Thu Jun 29 , 2023
    सीहोर। ईद उल अजहा का त्यौहार नगर से लेकर ग्रामीण अंचलो में मुस्लिम समाजजनों के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जिसके चलते मुस्लिम समाज जनों के द्वारा ईद की तैयारियां प्रारंभ कर दी थी। पिछले सात दिनों से ईद को लेकर ग्रामीण हाट बाजारो में काफी चहल पहल देखने को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved