नई दिल्ली। देश में पर्यावरण प्रदूषण (Air Pollution) को कम करने के लिए पेट्रोल-डीजल वाहनों के बजाय इलेक्ट्रिक व्हीकल (E-Vehicles) को बेहतर विकल्प माना रहा है। इसके लिए केंद्र समेत तमाम राज्य सरकारें ई-वाहन को लेकर नई-नई योजनाएं और नीतियां भी लेकर आ रही हैं. ई-वाहन खरीदने के लिए लोगों को प्रोत्साहन राशि के साथ ही कर्ज की सुविधा और छूट भी दी जा रही है. इससे लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) खरीदने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं.
अगर आप भी ई-वाहन खरीदने जा रहे हैं तो जान लें कि इनकी उम्र कितनी होगी? आसान शब्दों में कहें तो यह जानना जरूरी है कि ई-वाहनों को कितने साल तक सड़क पर चलाने के बाद स्क्रैप (E-Vehicle Scrappage) किया जाएगा।
केंद्र ने नई व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी में बनाईं नई नीतियां
सरकार ने पेट्रोल वाहनों (Petrol Vehicles) के लिए 15 और डीजल वाहनों (Diesel Vehicles) के लिए 20 साल की समयसीमा तय की है. हाल में केंद्र की नई व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी (Vehicle Scrappage Policy) में पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों के कबाड़ में शामिल करने को लेकर नई नीतियां बनाई गई हैं. पॉलिसी के मुताबिक, पेट्रोल-डीजल की 15 और 20 साल पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप (Scrape) कर दिया जाएगा. व्यावसायिक वाहन (Commercial Vehicle) को 15 साल और निजी कार को 20 साल के बाद कबाड़ में डाल दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved