• img-fluid

    इंदौर में ऑड-ईवन फॉर्मूले पर चलेंगी ई-रिक्शा

  • September 15, 2024

    • – आधे दिन ऑड नंबर और आधे दिन ईवन नंबर की रिक्शा को ही चलने की अनुमति
    • – प्रशासन के निर्देश पर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस तैयार कर रहे योजना

    इंदौर, विकास राठौर। इंदौर के ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए ई-रिक्शा के संचालन के लिए नया फार्मूला तैयार किया जा रहा है। योजना है कि इंदौर में ई-रिक्शा ऑड और ईवन नंबर के आधार पर चलेंगी, यानी आधे दिन ऑड नंबर की रिक्शा चल पाएंगी और आधे दिन ईवन नंबर की रिक्शा चल पाएंगी। भविष्य में इसे एक-एक दिन के आधार पर भी बांटा जा सकता है। इससे सडक़ पर ई-रिक्शा की संख्या आधी ही रह जाएगी, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर हो सकेगी।

    कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर इस फार्मूले को लागू करने के लिए परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस योजना तैयार कर रहे हैं। इसे जल्द ही लागू करने की तैयारी है। इस पर गुरुवार को हुई सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में भी चर्चा हुई थी और कलेक्टर ने इस फार्मूले को पंसद करते हुए विस्तृत योजना बनाने के निर्देश दिए थे। आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस व्यवस्था के तहत शहर की सडक़ों पर ई-रिक्शा की संख्या कम करने के लिए दिन के आधे समय यानी करीब 3 बजे तक ऑड नंबर यानी जिन गाडिय़ां का आखिरी अंक 2, 4, 6, 8 या 0 हैं, उन्हें ही चलने की अनुमति दी जाएगी। दिन के बाकी आधे समय ईवन नंबर यानी जिन गाडिय़ों का आखिरी नंबर 1, 3, 5, 7 या 9 है, वे चल पाएंगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही इसकी विस्तृत योजना तैयार कर कलेक्टर को सौंपी जाएगी और इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। नई व्यवस्था में अगर कोई ई-रिक्शा नियमों पालन नहीं करती है तो उसे आसानी से पकड़ा भी जा सकेगा। ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ऑड और ईवन नंबर के आधार पर अगर कोई रिक्शा गलत समय पर चलती मिलेगी तो उस पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की कार्रवाई भी कर सकेगी। इससे ई-रिक्शा चालक चाहकर भी गलत समय पर गाड़ी नहीं चला सकेंगे और यातायात बाधित नहीं होगा।

    सडक़ों पर आधा हो जाएगा ई-रिक्शा का दबाव
    आरटीओ शर्मा ने बताया कि इस समय इंदौर आरटीओ में 9,265 ई-रिक्शा रजिस्टर्ड हैं। कुछ गाडिय़ां बाहर से भी हैं, इस तरह इनकी संख्या 10 हजार से ज्यादा है। अगर एक समय में इनमें से आधी गाडिय़ों को ही चलने की अनुमति होगी तो शहर में अभी जहां एक साथ 10 हजार गाडिय़ां सडक़ों पर होती है, वहीं नई व्यवस्था में इनकी संख्या घटकर 5 हजार हो जाएगी। इससे ट्रैफिक व्यवस्था बहुत बेहतर हो सकेगी, साथ ही सभी को पर्याप्त सवारियां भी मिल सकेंगी और नई रिक्शा के आने से भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।


    इंदौर में रंग के आधार पर तय समय पर चल सकेंगी आड-ईवन नंबरों की ई-रिक्शा
    आरटीओ शर्मा ने बताया कि इंदौर में ई-रिक्शा के लिए जो योजना तैयार की जा रही है, उसमें ऑड और ईवन नंबर के साथ ही ई-रिक्शा चालकों की सुविधा के लिए अलग रंग का प्रावधा भी रखा जा रहा है, जिससे वे तय किए गए समय से अलग समय पर चल सकेंगे। जैसे अगर दोपहर तक ऑड नंबर की रिक्शा को चलने की अनुमति है, लेकिन कोई ऑड नंबर का रिक्शा चालक शाम के समय गाड़ी चलाना चाहता है तो दोनों समय की गाडिय़ों के लिए अलग रंग भी तय कर दिया जाएगा और ऐसे ई-रिक्शा चालक अपनी गाड़ी पर विपरित समय के रंग की पट्टी लगातार गाड़ी चला सकेंगे।

    उज्जैन मेंं लागू हो चुकी है यह व्यवस्था
    ट्रैफिक सुधार के लिए सीएम डॉ मोहन यादव के शहर उज्जैन में 10 जुलाई से रंग के आधार पर इसी तरह की व्यवस्था को लागू कर दिया गया है। उज्जैन में 5900 हजार से ज्यादा ई-रिक्शा हैं। रजिस्टर्ड हैं और महाकाल लोक बनने के बाद इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ई-रिक्शा को दो अलग रंगों में बांटा गया है, आधे ई-रिक्शा के आगे के कांच पर पर पीले रंग की रेडियम पट्टी लगाई गई है और आधे पर लाल रंग की। पीली पट्टी लगी रिक्शा रात 3 बजे से दोपहर 3 बजे तक चल सकती हैं और लाल पट्टी लगी ई-रिक्शा दोपहर 3 बजे से रात 3 बजे तक चल सकती हैं। इससे एक समय पर सडक़ों पर ई-रिक्शा की संख्या आधी हो जाती है। अफसरों की माने तो इसके कारण उज्जैन के ट्रैफिक में भी सुधार देखा गया है।

    ऑड-ईवन के साथ ही शहर के 14 रूटों पर चलेंगे ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा… चालकों के साथ बैठक में लिया फैसला, रूट के साथ झोन तय करने की भी योजना

    जहां एक ओर आड-ईवन की योजना बनाई जा रही है, वहीं ई-रिक्शाओं के लिए रूट्स भी तय किए जा रहे हैं, ताकि शहर का ट्रैफिक व्यवस्थित होने के साथ ही यात्रियों को भी सुविधा मिले। इसके लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में एक समिति अगले आठ दिनों में 14 रूट तय करेगी और जल्द ही इन पर ई-रिक्शा का संचालन शुरू करवाया जाएगा। यह निर्णय सडक़ सुरक्षा को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह, आरटीओ प्रदीप शर्मा और ट्रैफिक डीसीपी अरविंद तिवारी के साथ ऑटोरिक्शा चालक और ई-रिक्शा चालकों की बैठक में लिया गया। भगवा ऑटोरिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ऑटो चालक लंबे समय से ई-रिक्शा के लिए रूट्स तय करने की मांग कर रहे हैं। इनके कारण शहर का यातायात भी प्रभावित हो रहा है। इसे लेकर कल कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि ई-रिक्शा का संचालन 14 रुट्स पर किया जाएगा, वहीं अगले 8 दिनों में एक उपसमिति ई-रिक्शा के लिए रूट्स या झोन प्लान तैयार करेगी और जल्द ही इस पर ई-रिक्शा का संचालन शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि बैठक में यह भी तय हुआ कि ई-रिक्शा का संचालन प्रमुख मार्गों पर नहीं किया जाएगा, क्योंकि इनकी रफ्तार कम होती है और इससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है।

    Share:

    MP: कांग्रेस के राष्ट्रीय सह सचिव रणविजय ने ली संगठन की बैठक, आगामी रणनीति पर हुआ विचार

    Sun Sep 15 , 2024
    उमरिया। कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय सह सचिव और प्रदेश संगठन प्रभारी रणविजय सिंह (Ranvijay Singh) लोचव शनिवार को उमरिया (Umariya) पहुंचे। जहां, उन्होंने स्थानीय सामुदायिक भवन में आयोजित पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक (Meeting ) को संबोधित करते हुए कहा कि अब पुरानी बातों को भूलकर आगे बढ़ने का समय है। मतभेद हर संगठन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved