नई दिल्ली। भारतीय नौसेना (Indian Navy) के एडमिरल (Admiral) के कंधों पर लगने वाले पदसूचक चिन्ह (index sign) के डिजाइन (Design) में बदलाव किया गया है। नया डिजाइन छत्रपति शिवाजी महाराज की राजमुद्रा से प्रेरित है। बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi) ने नौसेना दिवस 2023 के दौरान इसका एलान किया था।