- एक लाख रुपए से ज्यादा का सोना और नगदी लौटाई
उज्जैन। शहर के एक ई रिक्शा चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है और शादी समारोह में शामिल होने उज्जैन आई महिला यात्री का पर्स वापस लौटाया है। जिसमें करीब 15 हजार नगद और एक तोला सोना था।
मामले में जानकारी देते हुए सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि सोमवार को दमोह से परिवार शादी में आया था। ई-रिक्शा में पर्स छूट गया था। पर्स में ज्वेलरी व नगद राशि थी। ई-रिक्शा चालक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद चालक ने पुलिस को पर्स लाकर जमा कराया। संबंधित यात्रियों को बुलाकर पर्स में रखें आईडी कार्ड से वेरिफाइड करने के बाद पर्स महिला यात्री को सौंप दिया गया। महिला यात्री ने पर्स चेक करने के बाद बताया कि उनका पूरा सामान पर्स में सुरक्षित है। यात्री ने पर्स मिलने पर ई-रिक्शा चालक इमरान की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उसे इनाम भी दिया है। इससे पहले भी कई वाहन चालकों ने अपनी ईमानदारी के परिचय बाहर से उज्जैन आए लोगों को दिया है।