• img-fluid

    महाकाल मंदिर में VVIP श्रद्धालुओं के लिए शुरू होगा ई-पास, जल्द खुलेगा नया दफ्तर

  • September 04, 2021

    उज्जैन. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) की व्यवस्था में व्यापक फेरबदल का सिलसिला जारी है. प्रोटोकॉल VVIP भक्तों के लिए अब ई-पास सुविधा शुरू की जा रही है. भक्त 100 रुपये देकर घर बैठे भी ये पास बनवा सकते हैं. इसके लिए महाकाल मंदिर में अलग से प्रोटोकॉल ऑफिस खोला जा रहा है.

    महाकालेश्वर मंदिर में अब जल्द ही वीआईपी श्रद्धालु और प्रोटोकॉल के पात्र महाकाल के भक्त घर बैठे 100 रुपये जमा करके ई पास ले सकते हैं. ई पास जारी करने के लिए हरी फाटक ब्रिज के नीचे ग्रामीण हाट बजार में नया प्रोटोकॉल ऑफिस बनाया जा रहा है. ये दफ्तर शुरू होते ही पास बनना शरू हो जाएंगे. ये ऑफिस बनने से श्रद्धालुओं के लिए सुविधा भी बढ़ जाएंगी.

    ऐसी रहेगी व्यवस्था
    महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह सहित महाकाल मंदिर के प्रशासक नरेंद्र सूर्यवंशी और पण्डे पुजारियों ने आम सहमति से ये फैसला किया. महाकाल की भस्म आरती में इस महीने की 11 तारीख से श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा. इसमें प्रोटोकॉल से दर्शन करने वाले वीआईपी दर्शनार्थियों को 100 रुपये प्रति व्यक्ति भेंट राशि देनी होगी. प्रोटोकॉल दर्शन को और आसान बनाने के लिए प्रोटोकॉल ऑफिस खोला जा रहा है. कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा प्रोटोकॉल के पात्र लोगों को नए कार्यलय से पास मिलने लगेंगे.


    श्रद्धालु कार्यालय में जाकर 100 रुपये जमा कराकर पास ले सकेंगे. इस पास में श्रद्धालु का नाम, मोबाइल नंबर और टोकन नंबर भी लिखा होगा. जो लोग इस ऑफिस में नहीं जाना चाहते या किसी कारण जा नहीं सकते उनके लिए ई पास की सुविधा होगी. इसमें श्रद्धालु घर बैठे 100 रुपये ऑनलाइन जमा करके पास निकाल सकते हैं. इस ई-पास में नाम टोकन नंबर , गेट नंबर सहित अन्य जानकरी भी अंकित की जाएगी. ई-पास का प्रिंट लेकर श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे. इससे प्रोटोकॉल के नाम पर चल रही अनियमितता पर लगाम लगेगी और भक्तों को मंदिर में इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा.

    क्या है प्रोटोकॉल
    महाकालेश्वर मंदिर में दुनिया भर से श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं. इनमे से कई लोग वीआईपी होते हैं जिनके लिए दर्शन की अलग व्यवस्था मंदिर समिति ने की है. इन लोगों में संवैधानिक पदों पर आसीन शीर्ष व्यक्ति प्रशासनिक अधिकारी, ज्यूडिशली, राजनेता, मीडिया, साधु संत, मंदिर के पुजारी परिवार सहित ख़ास लोग शामिल हैं. इस केटेगरी के सभी लोगों को ई पास मिलेगा.

    Share:

    कंगना रनौत जयललिता की समाधि पहुंची, ‘थलाइवी’ की रिलीज से पहले दी श्रद्धांजलि

    Sat Sep 4 , 2021
    मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi) का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता (J Jayalalithaa) की लाइफ पर बनने वाली यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में जयललिता का किरदार कंगना ने निभाया है. एक्ट्रेस अपनी फिल्म का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved