इंदौर। प्रदेश में एक माह पहले ई-एफआईआर (E-FIR) की शुरुआत हुई थी। अब तक इंदौर (Indore) में 40 ई-एफआईआर (E-FIR) हुई हैं और ज्यादातर में लोगों को न्याय मिल गया है। बताते हैं कि ऐसे ही मामलों में एफआईआर (FIR) दर्ज की जा रही है, जिनमें आसानी से आरोपी मिल जाएं।
12 अगस्त को प्रदेश के डीजीपी (DGP) ने ई-एफआईआर (E-FIR) की शुरुआत की थी। पहले ट्रायल के तौर पर चल रही थी और बाद में इसमें केस दर्ज होना शुरू हो गया। ई-एफआईआर (E-FIR) वे लोग दर्ज करवा सकते हैं, जिनके घर पर एक लाख से कम की चोरी हुई हो या फिर 18 लाख के कम का कोई वाहन चोरी हुआ है। पुलिस (police) का कहना है कि इसमें कुछ और मामलों में भी धीरे-धीरे ई-एफआईआर दर्ज होगी। फिलहाल ऐसे मामलों में ही हो रही है। अब तक इंदौर में 40 ई-एफआईआर दर्ज हुई हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि थानों में भी यह देखकर ही एफआईआर दर्ज की जा रही है, जिसमें आसानी से आरोपी मिल जाए और माल जब्त हो जाए। इसके चलते ज्यादातर मामलों में फरियादी को राहत मिल गई है। बताते हैं कि रिकॉर्ड खराब न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है। कल ही सराफा पुलिस ने एक ई-एफआईआर के मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की तीन और बाइक जब्त हुई हैं। एक वकील का मोबाइल भी पुलिस बरामद कर चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved