• img-fluid

    देहात के थानों में उपयोगी साबित हो रही है ई-एफआईआर

  • October 17, 2021

    • वाहन चोरी के दो मामलों में दर्ज हुई थी शिकायतें, 24 घंटे में ढूंढ़ निकाले आरोपी

    इंदौर। लोगों की सुविधा (Facilities) के लिए पुलिस (Police) ने एक माह पहले प्रदेश में ई-एफआईआर (E-FIR) शुरू की है। अब देहात क्षेत्र में भी ई-एफआईआर (E-FIR) दर्ज हो रही है। दो दिन में दो गाड़ी चोरी (Vehcle Theft) की ई-एफआईआर (E-FIR) पुलिस के पास पहुंची और पुलिस ने दोनों मामलों में 24 घंटे के अंदर गाड़ी और चोर को ढूंढ़ निकाला।
    अगस्त में इंदौर सहित प्रदेश में ई-एफआईआर (E-FIR)  की शुरुआत हुई है। अब तक जिले में 50 के आसपास ई-एफआईआर (E-FIR)  दर्ज हुई हैं। ई-एफआईआर के लिए घर में एक लाख के नीचे हुई चोरी और आठ लाख तक के वाहन की चोरी के मामले में केस दर्ज किया जा रहा है। शहर में तो लोग ई-एफआईआर (E-FIR) का लाभ ले रहे थे और उन्हें तुरंत इसका लाभ भी मिल रहा था। पुलिस ने ज्यादातर ई-एफआईआर के मामले में आरोपियों को पकड़ा और गाडिय़ां व मोबाइल जब्त किए हैं। अब देहात क्षेत्र में भी लोग इसका लाभ ले रहे हैं। दो दिन में देपालपुर और गौतमपुरा में दो ई-एफआईआर (E-FIR) दर्ज हुई थीं। दोनों वाहन चोरी के संबंध में थीं। पुलिस ने यहां भी कृष्ण बागरी निवासी उज्जैन और मनीष भाबर निवासी झाबुआ को 24 घंटे के अंदर पकड़ा और उनसे तीन बाइक जब्त की हैं। एक गौतमपुरा (Gautampura) से चोरी हुई तो दूसरी देपालपुर (Depalpur) से। तीसरी बाइक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ई-एफआईआर को गंभीरता से लिया जा रहा है और इस पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। देहात क्षेत्र में ये उपयोगी है। यहां गांव से थाने की दूरी काफी होती है, जिसके चलते लोगों को दूरदराज से रिपोर्ट दर्ज करवाने आना होता है, लेकिन इस सुविधा से वे घर बैठे एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं। इससे पहले भी ई-एफआईआर के माध्यम से लोगों ने शिकायतें दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई कर मामले के खुलासे किए।


    Share:

    0001 नंबर के लिए ऊंची बोली

    Sun Oct 17 , 2021
    वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन नीलामी में आई कार की नई सीरिज इंदौर। परिवहन विभाग ( transport department) द्वारा वीआईपी नंबरों (vip numbers)  की नीलामी में इस बार कार के नंबरों की नई सीरिज ( new series)  को शामिल किया गया है। इसके चलते इस बार होने वाली नीलामी में 0001 सहित प्रमुख नंबरों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved