नई दिल्ली (new Delhi)। वैश्विक मंदी की आहट के चलते अमेरिकी कंपनियों (american companies) ने बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू कर दी है। इस बीच, ई-कॉमर्स क्षेत्र (e-commerce sector) की महारथी कंपनी अमेजन (Amazon) 18 हजार कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रही है। कंपनी के सीईओ कहा कि कंपनी लागत घटाने के उपाय इस साल यानि 2023 में भी जारी रखेगी।
अमेजन इनती बड़ी छंटनी की शुरुआत करने वाली नवीनतम बड़ी आईटी कंपनी है। माना जा रहा है कि कंपनी के ग्राहकों ने अपना खर्च बढ़ने के कारण उसमें कटौती का फैसला किया है। जिससे कंपनी को भी छंटनी का फैसला लेना पड़ा। बता दें कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने पिछले साल ही कहा था कि वह अपने कर्मचारियों की संख्या कम करेगी।
जेसी ने कहा “हम प्रभावित लोगों का समर्थन करने के लिए काम कर रहे हैं। और पैकेज प्रदान कर रहे हैं जिसमें सेपरेशन पेमेंट, ट्रांजिशनल हेल्थ इंश्योरेंस बेनेफिट्स और अन्य जगहों पर जॉब प्लेसमेंट समर्थन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अमेजन ने अतीत में अनिश्चित और कठिन आर्थिक परिस्थितियों का का सामना किया है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved