टेक्‍नोलॉजी

Dyson Zone ने लॉन्च किया दुनिया का पहला एयर प्यूरीफायर वाला हेडफोन, छह साल लगे रिसर्च में


नई दिल्ली। वैक्यूम क्लिनिंग में प्रमुख कंपनी Dyson ने दुनिया का सबसे अनोखा हेडफोन लॉन्च किया है। डायसन के इस हेडफोन का नाम Dyson Zone है जो कि एक एयर प्यूरीफायर हेडफोन है। Dyson Zone के साथ कंपनी वियरेबल मार्केट में एंट्री की है। Dyson Zone को लेकर कंपनी की दावा है कि नाक और मुंह के पास फिल्टर की हवा का बढ़िया प्रवाह रहेगा। Dyson Zone हेडफोन के साथ न्वाइज कैंसिलेशन भी मिलेगा।

Dyson Zone में हाई परफॉर्मेंस वाले एयर प्यूरीफायर फिल्टर दिए गए हैं। Dyson का दावा है कि इस हेडफोन के लिए रिसर्च करने में छह साल का वक्त लगता है। कंपनी ने अभी तक Dyson Zone की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है, हालांकि इसे जल्द ही ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा।

Dyson Zone की स्पेसिफिकेशन
Dyson Zone में दो मोटर लगए हैं जो कि ईयरकप में ही हैं। ये दोनों मोटर मुंह और नाक तक साफ हवा पहुंचाते हैं। इसमें चार एयरप्यूरीफायर मोड्स हैं जो कि लो, मीडियम, हाई और ऑटो मोड हैं। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि जरूरत के हिसाब से मोड्स अपने आप बदलते भी रहते हैं।


Dyson Zone में एयर प्यूरिफिकेशन के लिए इलेक्ट्रोस्टेटिक फिल्टर है जिसे लेकर 99 फीसदी फिल्टर का दा दावा किया गया है। ये फिल्टर धूल से लेकर बैक्टीरिया तक को फिल्टर करने में सक्षम हैं। इन फिल्टर को नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड और ओजोन आदि को फिल्टर करने के लिए डिजाइन किया गया है। Dyson Zone को कंपनी के एप से कनेक्ट करके मोनिटर किया जा सकता है और डाटा हासिल किया जा सकता है।

Dyson Zone में नीयोडियम ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) मोड्स हैं जिनमें आइसोलेशन, कंजर्वेशन और ट्रांसपैरेंसी शामिल हैं। इनमें से आइसोलेशन ANC का सबसे टॉप मोड है। इसमें ऑडियो प्लेबैक मोड भी है। कंपनी के दावे के मुताबिक यदि आप Dyson Zone को इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको फेस मास्क की जरूरत नहीं होगी।

Share:

Next Post

आईटी मंत्रालय ने कहा- कोई भी सोशल मीडिया कंपनी देश के नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन नहीं कर सकती

Wed Mar 30 , 2022
नई दिल्ली। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि किसी भी सोशल मीडिया कंपनी को नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करने का अधिकार नहीं है। अधिकारियों ने मंगलवार को इन आरोपों के बीच यह बात कही कि डिजिटल मंच सामग्री को गटाने में मध्यस्थ की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने […]