नई दिल्ली (New Dehli) । एपल (Apple) ने पिछले साल (Year) की तरह इस बार भी चार (Four) नए आईफोन लॉन्च (iPhone launch) किए हैं जिनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं। इन सभी आईफोन को एपल ने 12 सितंबर को आयोजित Apple Wonderlust इवेंट में पेश किया है।
नए आईफोन के साथ कई सारे बदलाव किए गए हैं। इस बार सभी आईफोन को डायनेमिक आईलैंड फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इस बार डिफॉल्ट प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है।
iPhone 15, iPhone 15 Plus की कीमत
iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है। इस कीमत में 128 जीबी वाला बेसिक मॉडल मिलेगा। वहीं iPhone 15 Plus की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है। iPhone 15 के 256 जीबी की कीमत 89,900 रुपये और 512 जीबी की कीमत 1,09,900 रुपये है। iPhone 15 Plus के 256 जीबी की कीमत 99,900 रुपये और 512 जीबी की कीमत 1,19,900 रुपये है।
iPhone 15, iPhone 15 Plus को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और येल्लो कलर में खरीदा जा सकेगा। दोनों आईफोन की बिक्री 22 सितंबर से शुरू होगी और प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू होगी। इन फोन के साथ 512GB तक की स्टोरेज मिलेगी।
iPhone 15, iPhone 15 Plus की स्पेसिफिकेशन
iPhone 15 के साथ 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है जिस पर सेरेमिक शील्ड की प्रोटेक्शन है। iPhone 15, iPhone 15 Plus के साथ डायनेमिक आईलैंड दिया गया है जो कि पिछले साल केवल iPhone 14 Pro मॉडल में ही था। iPhone 15, iPhone 15 Plus की पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है और IP68 की रेटिंग मिली है। iPhone 15 Plus के साथ 6.7 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलेगी।
iPhone 15, iPhone 15 Plus का कैमरा
iPhone 15 और iPhone 15 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.6 है। इसके साथ दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है जिसका अपर्चर f/1.6 है। इसके साथ सेंसर शिफ्ट स्टेबलाइजेशन मिलेगा। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
iPhone 15, iPhone 15 Plus के साथ A16 Bionic चिप है जिसके साथ पिछले साल iPhone 14 Pro को पेश किया गया था। फोन में टाईप-सी पोर्ट के साथ पूरे दिन भर की बैटरी लाइफ दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved