कौशांबी (यूपी) । उत्तर प्रदेश (UP) के उप मुख्यमंत्री (DyCM) केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को उनके विधानसभा क्षेत्र (His Constituency) सिराथू (Sirathu) में उस समय विरोध का सामना करना पड़ा (Faces Protests), जब वह वहां प्रचार करने गए थे। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में मौर्य के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। महिलाएं दरवाजे बंद करती नजर आ रही हैं। इस बीच केशव प्रसाद मौर्य भी लोगों से चुप रहने को कहते नजर आ रहे हैं। बीजेपी ने इसे विपक्ष का प्रोपेगेंडा बताया है।खबरों के मुताबिक केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे हैं। सिराथू विधानसभा क्षेत्र के गुलामीपुर गांव में उन्हें महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा। सिराथू में जिला पंचायत सदस्य के पति राजीव मौर्य के लापता होने और इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता से महिलाएं कथित तौर पर नाराज हैं।
राजीव मौर्य पिछले एक हफ्ते से लापता हैं। केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को अपने परिवार वालों से मिलने गए थे। पमुख्यमंत्री ने अब पुलिस को राजीव को जल्द से जल्द खोजने के लिए एक विशेष टीम गठित करने का निर्देश दिया है।
विपक्ष का दावा है कि “विरोध केशव प्रसाद मौर्य और उत्तर प्रदेश सरकार के काम के प्रति लोगों की नाराजगी की अभिव्यक्ति है।” समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आई.पी. सिंह ने वीडियो ट्वीट कर लिखा, ‘पहले कुर्सी खतरे में आई, अब स्टूल भी खतरे में है।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved