• img-fluid

    हर मतदान केंद्र पर कोविड के लिए दो की डयूटी, रिजर्व बल रहेगा कम

  • September 02, 2020

    भोपाल। कोरोना संक्रमण के बीच उपचुनाव की तैयारियों में भी कोविड गाइडलाइन का पालन होगा। इसके लिए इस बार हर मतदान केंद्र पर दो लोग सिर्फ कोविड के नियमों के पालन के लिए रहेंगे। रिजर्व बल इस बार कम रखा जाएगा क्योंकि मतदान केंद्रों पर एक कर्मचारी मास्क पालन और दूसरा शारीरिक दूरी का पालन कराएगा। इसको लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने प्लानिंग की है जिससे कोरोना संक्रमण को अधिक से अधिक रोका जा सके। वहीं आयोग की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन को लेकर भी तैयारी जारी है। ज्ञात रहे कि उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से कोविड गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं जिसमें मतदान केंद्र से लेकर प्रत्याशी और उसके वाहन को लेकर बिंदु तय कर दिए गए हैं। इस बार कोविड गाइडलाइन के कारण 1 हजार से ज्यादा वोटरों की संख्या मतदान केंद्रों पर नहीं रहेगी।

    ऐसे करेंगे मॉनिटरिंग
    कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के लिए हर मतदान केंद्र पर दो लोग लगाए जा रहे हैं। एक कर्मचारी कतार में शारीरिक दूरी का पालन कराएगा और एक कर्मचारी मास्क पर निगरानी करेगा। मौके पर मास्क भी रखे जाएंगे और तत्काल प्रदान भी करेंगे। कोविड गाइडलाइन के लिए लगाए जा रहे स्टाफ की पूर्ति रिजर्व बल से की जाएगी। वहीं कोविड गाइडलाइन की मॉनिटरिंग हो रही है या नहीं, इसकी मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को भी नियुक्त किया जाएगा।

    Share:

    भोपाल-पुणे रूट पर दौड़ सकती है प्राइवेट ट्रेन

    Wed Sep 2 , 2020
    भोपाल। सब कुछ ठीक रहा तो भोपाल के हबीबगंज से पुणे के बीच मंडल से पहली प्राइवेट ट्रेन दौड़ सकती है। हालांकि रेलवे बोर्ड ने अभी इसकी मंजूरी नहीं दी है, लेकिन इस रेल मार्ग पर प्राइवेट ट्रेन चलाने पर विचार किया जा रहा है। वहीं भोपाल से राजकोट और भोपाल से आनंद विहार रेल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved