उज्जैन। 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 1 सप्ताह जारी रहेंगी, 15 मार्च तक हुई परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कल से शुरू हो रहा है, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में अगर त्रुटि निकलती है तो शिक्षकों के पैसे काटने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। रविवार छुट्टी के दिन दशहरा मैदान स्थित कन्या विद्यालय परिसर में 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया है, गोपनीयता को बरकरार रखा जाए उसके लिए शिक्षकों के प्रवेश के समय उनके मोबाइल एक स्थान पर रखे गए हैं, वहीं जब तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चलता रहेगा। शिक्षक को परिसर से बाहर निकलने की अनुमति भी नहीं रहेगी। इसके साथ ही पहली बार उत्तर पुस्तिका पर छात्र का रोल नंबर ना होकर बारकोड का प्रयोग भी किया गया है, यानी कौन से सेंटर पर किस छात्र की कॉपी रहेगी, यह जानकारी जुटा पाना भी मुश्किल रहेगा। एडीपीसी गिरीश तिवारी ने बताया कि फिलहाल 15 मार्च तक जो परीक्षाएं हुई हैं ऐसे पांच विषयों उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज से शुरू हो रहा है। मूल्यांकन के लिए तकरीबन 200 से ज्यादा शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved