• img-fluid

    ईशनिंदा के आरोपी को जिंदा जलाए जाने पर गुस्‍साए डच सांसद, पाकिस्तान को बताया मंदबुद्धि आतंकी देश

  • June 22, 2024

    पेशावर (Peshawar) । पाकिस्तान (Pakistan) में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa) के स्वात जिले में कुरान (Quran) की कथित तौर पर बेअदबी से गुस्साई भीड़ ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी। शुक्रवार को हुई इस घटना ने एक बार फिर पाकिस्तान में मौजूद कट्टरपंथ की पोल खोल दी है। इस दौरान फैली अशांति में आठ लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस घटना को लेकर दुनिया पाकिस्तान पर निशाना साध रही है। पाकिस्तान और इस्लाम के खिलाफ बयान देने वाले डच सांसद गीर्ट विल्डर्स ने भी इस मौके का इस्तेमाल पाकिस्तान पर निशाना साधने के लिए किया।

    घटना का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘ईशनिंदा के आरोपी व्यक्ति को पाकिस्तानी मुसलमानों ने जिंदा जला दिया। पाकिस्तान एक मध्ययुगीन मंदबुद्धि आतंकवादी देश है।’ स्वात के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) जहीदुल्ला ने बताया कि पंजाब के सियालकोट के रहने वाले व्यक्ति ने बृहस्पतिवार रात को स्वात की मदयान तहसील में कुरान के कु‍छ पन्ने कथित तौर पर जलाये थे। जहीदुल्ला ने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में लेकर मदयान थाने लाया गया।


    पुलिस पर चलाई गोली
    थाने के बाहर भीड़ जमा हो गयी और उन्होंने संदिग्ध को सौंपने की मांग की, जब पुलिस ने ऐसा करने से मना कर दिया तो भीड़ में से किसी ने गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मदयान अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने उसके बाद थाने में आग लगा दी। बाद में कुछ लोग थाने में घुसे और संदिग्ध को गोली मार दी।

    जलाने के बाद शव लटका दिया
    उन्होंने बताया कि गोली मारने के बाद वे संदिग्ध के शव को घसीटकर मदयान अड्डा ले गये और उसे वहां लटका दिया। अधिकारी ने बताया कि घटना के कारण भड़की हिंसा में आठ लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मदयान में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री केपीके अली अमीन गंदापुर ने घटना पर संज्ञान लिया है और प्रांतीय पुलिस प्रमुख से रिपोर्ट मांगी है। मुख्यमंत्री ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आपातकालीन कदम उठाने का निर्देश दिया और लोगों से शांत रहने का आग्रह किया।

    Share:

    T20 World Cup: टीम इंडिया का अब बांग्लादेश से सामना, ऐसी हो सकती है Playing 11

    Sat Jun 22 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। अब तक बेहतर प्रदर्शन करती आ रही भारतीय टीम (Indian team) का अब सुपर आठ चरण में बांग्लादेश (Bangladesh) से सामना होगा। आंकड़ों में भारतीय टीम (Indian team) का पलड़ा भले ही विपक्षी टीम पर भारी है, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम को किसी भी कीमत पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved