अगस्ता। विश्व के नंबर एक गोल्फ खिलाड़ी डस्टीन जॉनसन ने अगस्ता मास्टर्स का खिताब जीत लिया है। जॉनसन ने 20 अंडर पार के रिकार्ड सबसे कम स्कोर के साथ अगस्ता मास्टर्स का खिताब जीता। जॉनसन ने टूर्नामेंट के आखिरी राउंड में 68 का स्कोर किया।
वह ऑस्ट्रेलिया के कैमरून स्मिथ और दक्षिण कोरिया के सुंगजाए इम से पांच शॉट आगे रहे। इन दोनों खिलाड़ियों ने रविवार का 69 का स्कोर किया और संयुक्त रूप से कुल 15 अंडर का स्कोर करने में सफल रहे।
जस्टिन थॉमस 276 के कुल स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहे। रोरी मैक्लॉरी और डायलन फ्रिटेली संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहे। मौजूदा विजेता टाइगर वुड्स ने आखिरी दिन वन अंडर का स्कोर किया।
खिताबी जीत के बाद जॉनसन ने कहा,”मैं पूरे दिन घबराया हुआ था। लेकिन मुझे लगता है कि मैं अपने आप को नियंत्रण में रखा था। मैंने मुश्किल स्थितियों में गोल्फ की गेंद को नियंत्रण में रखा।”
जॉनसन के शानदार प्रदर्शन ने 1997 में वुड्स और 2015 में जोर्डन स्पीथ द्वारा बनाए गए सबसे कम 18 अंडर के स्कोर को तोड़ दिया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved