मुंबई। भारत देश को त्योहारों का देश भी कहा जाता है, क्योंकि यहां अलग-अलग सभ्यता, धर्म और संस्कृति से जुड़े लोग रहते है जो इसे विभिन्न त्यौहारों का गढ़ बनाता है। भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश (Cecular Country) है ,इसी कारण यहां वर्ष में विभिन्न तरह के त्यौहार मनाए जाते हैं।
दशहरा या विजय दशमी के दिन भगवान राम ने लंकापति रावण को हराया था. हर साल इन दिनों देश के हर कोने में रामलीला का भी प्रोग्राम किया जाता है और दशहरा के दिन लोग रावण के बड़े से पुतले को जलाकर बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाते हैं. बॉलीवुड की फिल्मों में भी दशहरा का त्योहार मनाया गया है. कई फिल्मों में डायरेक्टर्स ने दशहरा के सीन भी दर्शाए हैं.
2. स्वदेश (2004)
शाहरुख खान की अबतक की सबसे बेहतरीन फिल्म मानी जाने वाली इस फिल्म में दशहरा का एक बहुत ही खूबसूरत सीन है. फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर ने फिल्म में भगवान राम की रावण पर जीत को रामलीला एक्ट के जरिए दर्शाया था.
3. दिल्ली 6 (2009)
राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म ‘दिल्ली 6’ का सार भी दशहरा पर था. फिल्म में दिखाए गए किरदार और कहानी कई मायनों में दशहरा के आसपास घूमती नजर आती है. फिल्म का गाना ‘राम लीला’ भी दशहरा के त्योहार को दर्शाता है.
4. रा.वन (2011)
साल 2011 में आई अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘रा.वन’ की कहानी भी बुराई की अच्छाई पर जीत के ऊपर बनी थी. फिल्म में रा.वन का किरदार रावण के बुरे पहलू को दिखाता है तो वहीं जी.वन का किरदार अच्छाई की बात करता है. रा.वन का दूसरा मतलब भी रावण से ही था और फिल्म के सीन में दशहरा का त्योहार भी दिखाया गया था जिसमें रा.वन का किरदार वहां मौजूद लोगों से बात करता है और बाद में उसके दस चेहरे भी दिखाए गए थे.
5. कहानी (2012)
सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कहानी’ के क्लाइमैक्स में एक सीन को दिखाया गया है जिसमें विद्या बालन वेस्ट बंगाल में विजय दशमी के त्योहार के दौरान जाती है. वहां पर वो अपने पति के कातिल को मारती है जिसके बाद वो भीड़ में गायब हो जाती है.
6. गोलियों की रासलीला- रामलीला (2013)
संजय लीला भंसाली की फिल्म का क्लाइमैक्स भी दशहरा के त्योहार के समय का ही दिखाया गया है. फिल्म में रणवीर और दीपिका का किरदार एक साथ खुदकुशी कर लेता है ताकि दोनों के गढ़ आपस में एक दूसरे को खत्म करने की ना ठान ले.
7. बजरंगी भाईजान (2015)
सलमान खान की अबतक की सबसे बेहतरीन मानी जाने वाली फिल्म में हनुमान जी का बहुत बड़ा कनेक्शन है. सलमान का किरदार बजरंग बली का भक्त दिखाया गया है और फिल्म में दशहरा का भी एक सीन है. फिल्म का गाना ‘तू चाहिए’ में एक बच्चा जो राम बना था, उसके हाथों रावण के पुतले को जलाते दिखाया गया है. फिल्म में रामलीला के भी कुछ सीन दिखाए गए थे.
8. मरजावां (2019)
इस फिल्म में दशहरा का सीन दिखाया गया है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा का किरदार उसके प्यार को फिल्म के विलेन की वजह से मार देता है, जिसके बाद वो विलेन रितेश देशमुख से दशहरा के त्योहार के दौरान उसकी मौत का बदला लेता है.
9. कलंक (2019)
साल 2019 में आई पीरियड ड्रामा फिल्म कलंक में एक गाना ‘घर मोरे परदेसिया’ है जो दशहरा के त्योहार को मनाता है. गाने में आलिया भट्ट का किरदार वरुण धवन से मिल रहा होता है, जिसके पीछे रावण का पुतला जल रहा होता है.
10. ब्रह्मास्त्र (2022)
अयान मुखर्जी की साल 2022 में सबसे बड़ी हिट फिल्म में भी दशहरे का एक सीन है. ‘डांस का भूत’ गाने के अंत में हम सभी रावण के पुतले को जलता हुआ देख सकते हैं. रावण का पुतला बड़ा तेजी से आग भी पकड़ लेता है जब रणबीर का किरदार शिवा आलिया को पहली बार देखता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved