हटा। हटा में दशहरा जुलूस 5 अक्टूबर को निकलेंगे। रामगोपाल जी और बालाजी दशहरा जुलूस पूर्व के वर्षों की भांति पूर्व निर्धारित समय पर ही निकलेंगे। उक्ताशय का निर्णय देवी प्रतिमा स्थापना समितियों, अखाड़ा प्रमुखों, मन्दिर के महंतों के साथ पुलिस थाना मन्दिर में आयोजित बैठक में लिया गया। रामगोपाल जी अखाड़ा रतन बजरिया से एवं बालाजी अखाड़ा, बाला जी मन्दिर ने उठेगा। अन्य अखाड़े भी अपने-अपने निर्धारित समय एवं रूट से ही निकलेंगे। एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि 5 एवं 6 अक्टूबर को देवी प्रतिमाओं का नगर के घाटों पर बिसर्जन किया जाएगा। अन्य तिथियों पर प्रतिमाओं का बिसर्जन करने के पूर्व अनुमति लेनी होगी। नावघाट पर क्रेन की मदद से बिहारी जी सरकार सेवा समिति के सहयोग से प्रतिमा बिसर्जन किया जाएगा।नगर पालिका द्वारा सफाई, विद्युत व्यवस्था की जाएगी। अखाड़ा प्रमुखों से अपील की गई कि अस्त्र शस्त्र का भी प्रदर्शन अखाड़ों में ही हो कोई भी अस्त्र शस्त्र लेकर अखाड़े के बाहर नहीं चलेगा। कोई भी शराब पीकर शस्त्र का प्रदर्शन नहीं करेगा जो भी अखाड़ों के बाहर शराब पीकर शस्त्रों का प्रदर्शन करेगा उसके खिलाफ पुलिस कार्यवाही कर सकेगी। नगर के सभी सड़कों के गड्ढे भरने का कार्य नगर पालिका युद्ध स्तर पर करेगी। विद्युत कटौती पर आक्रोश ब्यक्त किया गया।
बैठक में तहसीलदार विकास जैन, टीआई हरिराम पांडेय, महंत श्याम दास, हरिराम दास, दीपक सोनी, पवन राजपूत, ब्रजेश गुप्ता, सतवीर सिंह, रवि सोनी, रोहित राय, राहुल सोनी, मोनू पटेरिया, उमेश नामदेव, रीतेश फौजदार आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के बाद सभी अधिकारियों ने नाला गली में देवी स्थापना में आ रही समस्या के निराकरण के लिए स्थल निरीक्षण किया एवं रोड पर पड़ी निर्माण सामग्री, घर के सामने मुख्य मार्ग पर निर्मित स्थायी ढांचे एवं वाहन हटाने के निर्देश दिए ताकि दुर्गा प्रतिमा स्थल पहुंचने वालों को कोई परेशानी न हो।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved