• img-fluid

    दुष्यंत चौटाला इस सीट से लड़ेंगे चुनाव, CM पर हमला बोलते हुए ‘कटी पतंग’ करार दिया

  • September 02, 2024

    नई दिल्‍ली । भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)के पूर्व साथी और जननायक जनता पार्टी नेता दुष्यंत चौटाला (leader dushyant chautala)ने अपनी सीट का ऐलान(Declaration of seat) कर दिया है। चौटाला अपने गढ़ उचाना कलां से ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि हरियाणा की इस हाईप्रोफाइल सीट पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है, क्योंकि बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र भी यहां से दावेदारी पेश कर सकते हैं। इधर, चौटाला मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर भी निशाना साध रहे हैं।

    रविवार को चौटाला ने ऐलान किया है कि वह 5 सितंबर को नामांकन दाखिल करेंगे। एक रैली के दौरान उन्होंने कहा, ‘5 सितंबर को उचाना कलां पार्टी कार्यालय में हवन होगा, जिसके बाद नामांकन दाखिल किया जाएगा। 2 अक्टूबर को उचाना कला अनाज मंडी में रैली का आयोजन होगा, जिसमें जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) नेता और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद मौजूद रहेंगे।’


    सीएम पर निशाना

    चौटाला ने सीट को लेकर सीएम सैनी को भी ‘कटी पतंग’ करार दिया है। उन्होंने कहा, ‘कोई नहीं जनता कि वह करनाल में गिरेंगे, लाड़वा या नारायणगढ़ में गिरेंगे। मुझे हैरानी होती है कि हरियाणा और बीते 10 साल से केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा को अपने ही नेताओं पर पूरा भरोसा नहीं है।’ कहा जा रहा है कि सैनी लाड़वा से चुनाव लड़ सकते हैं। फिलहाल, वह करनाल सीट से विधायक हैं।

    उचाना कलां सीट

    खास बात है कि जींद जिले की हिसार लोकसभा सीट के तहत आने वाली उचाना कलां सीट पर देवी लाल के चौटाला परिवार और बीरेंद्र सिंह के परिवार का दबदबा रहता है। बीरेंद्र ने इस सीट पर 2005, 1996, 1991, 1982 और 1977 में जीत हासिल की और 2014 में उनकी पत्नी प्रेम लता जीतीं। दुष्यंत चौटाला के पिता ओम प्रकाश चौटाला यहां से 2009 में विजयी रहे और खुद दुष्यंत 2019 में जीते।

    Share:

    महायुति गठबंधन की बैठक में मंथन, सीट शेयरिंग पर क्‍या निकला निष्‍कर्ष? शीर्ष नेता हुए शामिल

    Mon Sep 2 , 2024
    नागपुर । विधानसभा चुनाव(assembly elections) करीब आते ही महाराष्ट्र में सियासी(Politics in Maharashtra) हलचलें तेज हो चली हैं। सत्ताधारी महायुति गठबंधन (The ruling grand coalition)के बड़े नेता भी पूरी तरह से सक्रिय(Active) हो गए हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार समेत कई शीर्ष नेताओं ने नागपुर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved