मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मंगलवार को बड़ी संख्या में मतदाताओं ने वोट डाले. बॉलीवुड स्टार्स भी इसमें पीछे नहीं रहे. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सुबह-सुबह वोट डालने के लिए पहुंचे और मतदान किया. अक्षय के पास पिछले कई सालों से कनाडा की नागरिकता थी, लेकिन अब भारत की नागरिकता लेने के बाद उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने मतदान भी किया था और अब महाराष्ट्र की सरकार के लिए उन्होंने वोटिंग की. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जैसे ही एक्टर वोट डालकर बाहर निकले, तो उन्होंने अपने कुछ फैंस के साथ फोटो क्लिक कराई. लेकिन एक वीडियो पर लोगों की निगाहें टिक गईं.
दरअसल, मतदान केंद्र के बाहर जैसे ही अक्षय कुमार निकले, तो उन्होंने मतदाताओं के लिए की गई योजना की सराहना की. बात करने के बाद एक बुजुर्ग शख्स अक्षय से बात करते नजर आए. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
बुजुर्ग व्यक्ति ने क्या कहा?
बुजुर्ग व्यक्ति ने अक्षय को रोका और एक्टर ने उसे नजरअंदाज किए बिना उनकी बात सुनी. बुजुर्ग व्यक्ति ने अक्षय कुमार से कहा- ‘सर, आपने जो टॉयलेट बनवाया था, वह अंदर से सड़ चुका है. अब हमारे लिए नया बना दीजिए. मैं पिछले तीन साल से इसकी मरम्मत करा रहा हूं.’
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार खेल खेल में, सरफिरा और बड़े मियां छोटे मियां में नजर आए थे. उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो अब वह ‘हाउसफुल 5’ और ‘वेलकम टू जंगल’ में नजर आएंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved