img-fluid

मतदान के दौरान 45 कर्मचारी पूरे दिन 1340 कैमरों से करेंगे निगरानी

May 06, 2024

  • 5-5 स्क्रीन हर विधानसभा पर रखेगी नजर
  • 257 अतिरिक्त कैमरे भी लगाए जा रहे हैं, सुरक्षा के साथ मतदान बढ़ाने की तैयारी

इंदौर। लोकसभा निर्वाचन के लिए 2677 मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए व्यवस्थाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। महू विधानसभा समेत इंदौर के लिए मतदान करने वाली आठ विधानसभा में मतदान प्रक्रिया पर लगातार नजर रखने के लिए 1340 केंद्रों पर वेबकास्टिंग के लिए कैमरे लगाए जा रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे केंद्र, जो क्रिटिकल की श्रेणी में आते हैं, उन पर भी विशेष नजर रहेगी। लोकसभा चुनाव में जिला प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर सीधी नजर बनाए रखने के लिए कैमरों की तैनाती सुनिश्चित कर दी है। 1340 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के लिए कैमरे लगा दिए गए हैं, वहीं बाहरी परिसर में अतिरिक्त कैमरों के माध्यम से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। एआईसीटीसीएल ऑफिस में नौ विधानसभाओं के लिए अलग-अलग पांच-पांच टीवी स्क्रीन लगाई जाएंगी, ताकि इन केंद्रों के लाइव फुटेज यहां देखे जा सकें। जिला प्रशासन ने ऐसे केंद्रों की सूची भी तय कर दी है। 45 कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

यहां रहेगी व्यवस्था
विधानसभावार वेबकास्टिंग होगी। मतदान केंद्रों की संख्या पर नजर दौड़ाई जाए तो सबसे ज्यादा कैमरे इंदौर पांच में लगाए जाएंगे। यहां 196 कैमरे लगाए गए हैं। वहीं राऊ विधानसभा में 172 और इंदौर एक में 166 केंद्रों पर कैमरों से सीधी नजर रखने की तैयारी कर ली गई है। ग्रामीण क्षेत्र सांवेर और देपालपुर में क्रमश: 163 और 142 केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी । इंदौर तीन और चार में क्रमश: 98 व 108 केंद्र चिह्नांकित किए गए हैं। महू विधानसभा, जो धार के लिए मतदान करने जा रहा है, वहां पर 139 कैमरों के माध्यम से नजर रखी जाएगी। ऐसे केंद्र, जहां अचानक से भीड़ बढ़ती है या विवाद की स्थिति निर्मित होने पर भीड़ जमा होती है तो तुरंत दलबल पहुंचने के लिए भी यह कैमरे मदद करेंगे।


बाहरी परिसर भी अतिरिक्त कैमरों से रहेगा सुरक्षित
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है। स्वीप गतिविधि के तहत विभिन्न तरह के आयोजन शहर में कराए जा रहे हैं। बाहरी परिसर को अतिरिक्त कैमरों की सुरक्षा देने के साथ-साथ जिला प्रशासन ऐसे केंद्रों पर भी नजर रखेगा, जहां संख्या से अधिक मतदाताओं की भीड़ या लाइन लगी है या ऐसे केंद्र, जहां पर मतदाता पहुंच ही नहीं रहे हैं, उन पर भी तीसरी आंख के माध्यम से नजर रखी जाएगी, ताकि समय रहते बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं को केंद्रों तक लाया जा सके। बाहरी परिसर में कुल 257 कैमरे लगाए जा रहे हैं। इंदौर एक, दो, पांच और राऊ क्षेत्र में सबसे ज्यादा कैमरे लगाए जा रहे हैं ।

Share:

3000 मेडिकल किट के साथ 108 भी रहेगी तैनात

Mon May 6 , 2024
सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर रहेंगे तैनात, एडवाइजरी भी जारी करेंगे इंदौर। इंदौर निर्वाचन कार्यालय स्वास्थ्य विभाग की मदद से सभी मतदान दलों और सेक्टर अधिकारियों के लिए करीब 3000 मेडिकल किट तैयार कर रहा है। साथ ही मतदान के दिन, यानी 13 मई को सरकारी कर्मचारियों को तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए प्रमुख स्थानों पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved