• img-fluid

    सुहागरात में दुल्हन ने दूल्हे को पिला दिया नशीला दूध और जेवर लेकर फरार

  • December 16, 2024

    छतरपुर। एमपी (MP) में एक लुटेरी दुल्हन (Luteree Dulhan) ने शादी की पहली रात ही अपने पति को चूना लगा दिया। लुटेरी दुल्हन ने अपने पति को लूटकर घर से रफुचक्कर हो गई। महिला ने दूध में नशीला पदार्थ पिलाया और लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात और नकद लेकर फरार हो गई। फिलहाल पति का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित युवक के पिता की शिकायत पर आरोपी लुटेरी दुल्हन, दुल्हन के भाई, भाई के दोस्त सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    सुहागरात की रात नशीला पदार्थ पिलाया
    घटना नौगांव थाना क्षेत्र के कुलवारा गांव की है। 29 साल के पुत्र राजदीप रावत की शादी चरखारी निवासी खुशी तिवारी के साथ 11 दिसंबर को हिंदू रीतिरिवाज से गांव में हुई थी। शादी के बाद 12 दिसंबर की रात सुहागरात की पहली रात दुल्हन खुशी तिवारी ने दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिसके बाद नई दुल्हन विवाह में चढ़ाए सोने-चांदी के जेवरात और अपनी शादीशुदा नन्द के भी सोने चांदी के जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गई। घटना के बाद युवक की हालत खराब हो गई। युवक को पहले सिविल अस्पताल और इसके बाद हालत में सुधार न होने के चलते जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां पर युवक का इलाज जारी है।



    सुहागरात से पहले दुल्हन ने भाई से की थी बात
    पीड़ित दूल्हा राजदीप रावत ने बताया कि सुहागरात से पहले खुशी तिवारी ने मोबाइल फोन से अपने भाई छोटू तिवारी से बात की थी, जिसके बाद उसने मुझे दूध का ग्लास पीने को दिया, इसके बाद मुझे याद नहीं क्या हुआ। जब होश आया तब सब कुछ गायब हो चुका था।

    बिचौलिए को बचाने का लगा आरोप
    पीड़ित राजदीप रावत के पिता अशोक रावत ने बताया कि पुलिस ने मामले में मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन शादी कराने वाले मुख्य बिचौलिए शकुन पाठक का नाम मुकदमा में नहीं लिखा है। अशिम रावत ने पुलिस पर जानबूझकर शकुन पाठक को बचाने का आरोप लगाते हुए पुलिस पर कार्रवाई करने और शकुन पाठक का नाम मुकदमा में दर्ज करने एसपी को शिकायती आवेदन सौंपा है।

    पुलिस में चार लोगों के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत
    पुलिस ने अशोक रावत की शिकायत पर लुटेरी दुल्हन खुशी तिवारी, भाई छोटू तिवारी, दोस्त विनय तिवारी सभी आरोपी निवासी चरखारी, जिला महोबा उत्तर प्रदेश एवं पप्पू राजपूत निवासी ग्राम गुड़ा, चरखारी, जिला महोबा उत्तर प्रदेश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 319(2), 318 (4),123, 61(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

    Share:

    अपने पसंदीदा कलाकार नसीरुद्दीन शाह से पार्टी में मिलीं शबाना आजमी, पूछा- लोग हमें साथ में कास्ट क्यों नहीं कर रहे?

    Mon Dec 16 , 2024
    नई दिल्‍ली । अपनी पसंदीदा लोगों के साथ काम करना भला किसे पसंद नहीं होता? और, अगर चाहकर भी मौके न मिलें तो सवाल करने का मन भी होता है। ऐसा ही सवाल हाल ही में शबाना आजमी (Shabana Azmi) करती नजर आई हैं। मौका था, नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) से मुलाकात का। अभिनेत्री उन्हें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved