img-fluid

स्ट्रगल के समय 30 दिन एक टाइम पानी पूरी खाकर किया गुजारा : पर्ल वी पूरी

October 06, 2023

  • – फिल्म ‘यारियां 2’ की टीम आई इंदौर

इंदौर। साढ़े नौ साल पहले जब स्ट्रगल का समय था, तब रात के समय 30 दिन लगातार गोलगप्पे खाकर गुजारा करना पड़ा। वह अंकल को हमेशा झूठ बोलता था कि मेरे पास रुपए खुल्ले नहीं है। महीने के आखिर में हिसाब करूंगा। वह अपनी डायरी में लिखते रहते थे, जब 30 दिन बाद उनके हिसाब चुकता करने का समय आया, तब तक मेरे पहले काम का रुपया मुझे नहीं मिला था, तो 9 दिन तक उनके पास पैसा चुकाने के लिए भी नहीं जा पाया, लेकिन मैंने उनका पूरा पैसा चुकाया, फिर टीवी शो में भी काम मिलने लगे।

इंदौर (Indore) आई फिल्म ‘यारियां 2’ (Movie ‘Yaariyan 2’) की टीम के कलाकार पर्ल वी पूरी (Pearl V Puri) ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए यह कहा। वह छिंदवाड़ा (Chhindwara) की एक बिजनेस फैमिली से है और बताते हैं कि उनके पिता को यह बिल्कुल पसंद नहीं था कि वह टीवी या फिल्मों के लिए कम करें। उन्हें लगता था कि मैं उनके बिजनेस को आगे बढ़ाऊं, लेकिन अब ‘यारियां 2’ के बाद भी मैं फिल्में करने वाला हूं और इस फिल्म से मुझे बहुत सारी उम्मीदें हैं।


मिजान जाफरी को पिता और दादा से मिली सीख : इस बार फिल्म का हिस्सा जावेद जाफरी के बेटे और अभिनेता जगदीश के पोते मिज़ान जाफरी भी हैं। वह कहते हैं कि यह सही बात है कि मेरा बैकग्राउंड बहुत मजबूत है, लेकिन मैं कभी इस बात का प्रेशर नहीं लेता। बस यह याद रखता हूं कि मुझे अपना बेस्ट देना है और वह मेरे कंट्रोल में है। बचपन से मैंने दादा और पिता को एक्टिंग करते देखा, तो कैमरे के सामने जब पहली बार खड़ा हुआ, तो वही काम आया। दोनों मुझे मेरी गलतियां भी बताते हैं। मिजान को म्यूजिक पसंद है और वह कभी फिल्में नहीं करना चाहते थे, लेकिन किस्मत उन्हें यहां ले आई।

अच्छी कहानी का इंतजार था : फिल्म में दिव्या खोसला कुमार भी नजर आ रही है। ‘यारियां’ फिल्म के सुपरहिट होने के लंबे समय बाद ‘यारियां 2’ लेकर आने को कहती है कि हम अच्छी कहानी का इंतजार कर रहे थे। यह फिल्म ह्यूमन रिलेशंस पर आधारित है और तीन भाई-बहनों की कहानी है। दिव्या ने इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 13 साल की उम्र में मॉडलिंग से की थी और उनकी पहली फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों…’ थी। फिल्म के तीनों अभिनेता और अभिनेत्री एक निजी कॉलेज में भी फिल्म के प्रमोशन के लिए गए।

Share:

पाकिस्तान के 2 खिलाड़ियों ने मिलकर किया कारनामा, 12 साल बाद रचा इतिहास

Fri Oct 6 , 2023
नई दिल्ली। आईसीसी वनडे विश्व कप (ICC ODI World Cup) 2023 के दूसरे मुकाबले में आज पाकिस्तान और नीदरलैंड्स (PAK vs NED) की टीमें आमने सामने हैं। भले ही नीदरलैंड्स को कमजोर टीम (Teem) माना जा रहा हो, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ टीम जोरदार प्रदर्शन रही है और इतनी आसानी से रन नहीं बनाने दे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved