मुंबई। रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना (Ranbir Kapoor and Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘एनिमल’ (‘Animal’) साल 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में गिनी गई। फिल्म में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने गीतांजलि नाम की लड़की का किरदार निभाया था, जो रणविजय (Ranbir Kapoor) से शादी करती है। फिल्म में बहुत सारे सीन रणबीर और रश्मिका ने साथ दिए थे, और शूटिंग के दौरान दोनों ने बहुत सा वक्त साथ बिताया था। लेकिन क्या आपको पता है कि उन्हीं दिनों के दौरान रश्मिका ने स्टार्स को दिए जाने वाले नाश्ते को लेकर सवाल उठाया था। लेकिन अगले दिन रणबीर ने जो किया, वो देखकर रश्मिका की आंखों में आंसू आ गए।
रणबीर कपूर ने दिया था ये सरप्राइज
रश्मिका मंदाना ने एक इंटरव्यू के दौरान यह किस्सा सुनाया। पुष्पा-2 फेम एक्ट्रेस ने कहा, “जब हम एनिमल की शूटिंग कर रहे थे, मैं नाश्ते को लेकर शिकायत कर रही थी। मैं कहा करती थी कि यह बहुत बोरिंग है। अगले ही दिन, वह (रणबीर) मेरे लिए नाश्ता ले आया। उसने इतनी प्यारी और अच्छी चीज की थी। उसने अपने शेफ से मेरे लिए नाश्ता बनवाया। मैं रोने लग गई। मुझे लगा कि वही खाना इतना स्वादिष्ट कैसे हो सकता है?” तब रणबीर कपूर ने रश्मिका की टांग खींचते हुए कहा- तुम यह बोरिंग खाना क्यों खा रही हो?
View this post on Instagram
रश्मिका का रणबीर कपूर को जवाब
तब रश्मिका मंदाना ने रणबीर कपूर को जवाब दिया, “तुम खुशकिस्मत हो कि तुम्हारे पास एक अच्छा कुक है। हम इतने लकी नहीं हैं। हम आम आदमी हैं। हम हैदराबाद से यहां पर अपना कुक लेकर नहीं आ सकते।” रणबीर-रश्मिका की फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर 915 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी यह फिल्म कई वजहों से ट्रोल हुई, लेकिन दर्शकों को अब इसके दूसरे पार्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका अब जल्द ही सलमान के साथ नजर आएंगी।
रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्में
ईद पर रश्मिका मंदाना की अगली फिल्म ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। एक्ट्रेस की पिछली तीन फिल्में बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर हिट रही हैं और अब हर फिल्ममेकर उनके साथ काम करने को बेताब है। बात अपकमिंग फिल्मों की करें तो रश्मिका सिकंदर के बाद ‘एनिमल पार्क’, ‘थामा’, ‘द गर्लफ्रेंड’ और ‘कुबेरा’ जैसी फिल्मों में काम करती नजर आएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved