• img-fluid

    दिलजीत संग लड़ाई के बीच कंगना ने सुनाई Zomato की खरी-खरी, कहा-‘तुम’ सड़क पर मत आ जाना

  • December 19, 2020

    एक्ट्रेस कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) सही मौके पर छक्का मारना जानती हैं. उन्होंने कई बार ऐसा कर लोगों की बोलती बंद की है. अब एक्ट्रेस के निशाने पर Zomato आ गया है. दरअसल कंगना रनौत और दिलजीत के बीच हुई ट्विटर वॉर में कई दूसरे लोगों ने बेफिजूल कूदने का काम किया था. उसी लिस्ट में ये फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato भी शामिल था. कंगना के मुताबिक ये प्लेटफॉर्म हर उस ट्वीट को सपोर्ट कर रहा था जो उनके खिलाफ था.

    लेकिन अब कंगना रनौत ने उस प्लेटफॉर्म की क्लास लगा दी है. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए यहां तक कह दिया है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में तो पल में लड़ते हैं और पल में ही एक हो जाते हैं. एक्ट्रेस ने ट्वीट में लिखा है- जोमैटो का ट्विटर हैंडल तो रेफ्री बना बैठा था. वो लगातार मेरे खिलाफ बोल रहे थे और उस ट्रेंड का भी सपोर्ट कर रहे थे, जहां पर मुझे रेप की धमकी मिल रही थी.

    कंगना आगे कहती हैं- हम एक इंडस्ट्री में काम करते हैं आज लड़ेंगे, कल एक हो जाएंगे, तुम अपना देखो हमारे चक्कर में सड़क पे मत आ जाना भाई. एक्ट्रेस का ये ट्वीट वायरल हो चुका है. अब मालूम हो कि कंगना ने भी ये हमला तब किया है जब एक सर्वे में Zomato की परफॉर्मेंस को काफी निराशाजनक बताया गया है. उनकी सर्विस पर सवाल उठाए गए हैं.

    ऐसे में कंगना ने भी उसी मौके का फायदा उठाते हुए प्लेटफॉर्म को आईना दिखाने की कोशिश की है. एक्ट्रेस के फैन्स ये ट्वीट पर लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. वैसे जिस विवाद की वजह से कंगना का ये ट्वीट आया है वो अब दो हफ्ते से भी ज्यादा पुराना हो चुका है. दरअसल किसान आंदोलन के दौरान कंगना और दिलजीत के बीच जुबानी जंग छिड़ गई थी. दोनों ट्विटर के जरिए एक दूसरे पर हमले कर रहे थे. आरोप-प्रत्यारोप का वो खेल लंबे टाइम तक चलता रहा.

    Share:

    गुजरात में धर्म परिवर्तन कर लड़की ने किया था निकाह, अब बोली- लड़के को हिंदू बनाऊंगी

    Sat Dec 19 , 2020
    वड़ोदरा । गुजरात (Gujarat) के वड़ोदरा में एक 23 साल की ब्राह्मण लड़की (Brahmin Girl) ने धर्म परिवर्तन (convert) कर मुस्लिम लड़के से निकाह कर लिया था. मुंबई के बांद्रा की मस्जिद (Bandra Mosque of Mumbai) में हुए निकाह के बाद लव जिहाद की राजनीति भड़क उठी थी. वड़ोदरा में हिंदू संगठनों ने हंगामा शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved