• img-fluid

    पटना में वार्ड सचिवों के प्रदर्शन के दौरान ASI की जमकर पिटाई, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

  • December 27, 2021

    बिहार: पटना के बीजेपी दफ्तर के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे वार्ड सचिवों (Ward secretaries protest) और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने उनपर जमकर लाठियां भांजी. पुलिस ने भीड़ हटाने के लिए लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले छोड़े साथ ही उनपर पानी की बौछार की. वहीं आंदोलनकारियों ने भी पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया है.

    पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के बाद पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. पुलिस ने महिला-बच्चों तक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. वहीं प्रदर्शनकारियों ने भी खूब उत्पात मचाया है. उनकी झड़प में कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई है. कई गाड़ियों के शीशे फूट गए हैं. ASI उमाकांत प्रसाद को भीड़ ने घेर लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद ASI को अपनी जान बचाने के लिए पिस्टल निकलनी पड़ी. फिर बैकअप में पुलिस आई तो उनकी जान बची.

    बताया जा रहा है कि बिहार के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में आए वार्ड सचिव बीजेपी दफ्तर के सामने बैठ गये और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसके बाद बीजेपी कार्यालय के सामने बैठे वार्ड सचिवों को जब पुलिस ने वहां से हटाने की कोशिश की तो वे उग्र हो गये, और पथराव करने लगे. वार्ड सचिवों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ गयी. इस दौरान बीजेपी कार्यालय के बाहर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी.


    13 दिनों से धरने पर बैठे थे वार्ड सचिव
    दरअसल सोमवार सुबह-सुबह वार्ड सचिव अपनी मांगों को लेकर धरने के 14वें दिन गर्दनीबाग से BJP ऑफिस पहुंचे थे. यहां उन्होंने दफ्तर का घेराव किया और अपनी मांगो को लेकर वहीं धरने पर बैठ गए. इससे यहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई . संघ के सदस्यों की मांग थी कि सरकार की ओर से कोई उनसे आकर मिले, इसके बाद ही वो यहां से जाएंगे. वार्ड सचिव को 7 निश्चय योजना के तहत ‘गली-नली और नल-जल योजना’ में नौकरी दी गई है.

    दो साल में नहीं मिला कोई भुगतान
    इस योजना में बिहार के 1,14,691 वार्ड सचिवों को काम पर रखा गया है. लेकिन लगातार काम करने के बाद भी उन्हें कोई भुगतान नहीं किया गया. इसको लेकर राज्य के 38 जिलों के वार्ड सचिव और कर्मचारी गर्दनीबाग के महिला थाना में 13 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इधर 13 दिसंबर को बिहार सरकार द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया कि पुराने सभी वार्ड सचिव को हटाकर नए वार्ड सचिवों को नियुक्त किया जाय. इसके बाद ये अपनी मांगों को लेकर सोमवार को बीजेपी कार्यालय के सामने जमा हो गए और उसके बाद ये स्थिति हुई.

    Share:

    पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग कर रहा विधि विशेषज्ञों की राय का इंतजार

    Mon Dec 27 , 2021
     शाम तक आएगा फैसला भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर राज्य निर्वाचन (state election)  आयोग का बयान सामने आया है। आयोग के सचिव बीएस (BS) जामोद ने जानकारी देते हुए कहा है कि आयोग और विधि विशेषज्ञों की राय का इंतजार कर रहा है। आयोग के सचिव ने कहा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved