• img-fluid

    कोरोना काल में शराब कंपनियां चाहती हैं घर-घर शराब पहुंचाना, मांगी सरकार से अनुमति

  • April 20, 2021

    नई दिल्ली । शराब बनाने वाली कंपनियों (Liquor companies ) ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) से शराब की आपूर्ति घरों तक (door to door) करने की अनुमति मांगी है। उनका कहना है कि कोविड-19  Corona महामारी की रोकथाम के लिये सोमवार की शाम से छह दिन के ‘लॉकडाउन’ की घोषणा के बाद शराब की दुकानों पर पीने वालों की लंबी कतारें लग गयी हैं।

    दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सोमवार रात 10 बजे से अगले सोमवार सुबह पांच बजे तक छह दिन के ‘लॉकडाउन’ की घोषणा के तुरंत बाद शराब की दुकानों पर लंबी कतारें देखी गयी। शराब बनाने वाली घरेलू कंपनियों के संगठन कॉन्फेडरेश्न ऑफ इंडियन अल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज (सीआईएबीसी) ने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि मुंबई में कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिये कड़ी पाबंदियां लगायी गयी हैं, लेकिन राज्य सरकार ने शराब की डिलिवरी घर तक करने की अनुमति दी है।


    सीआईएबीसी (CIBC) के अनुसार, करीब एक सप्ताह के ‘लॉकडाउन’ की घोषणा के बाद दिल्ली में शराब की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गयी। संगठन के महानिदेशक विनोद गिरी ने कहा, ”हमने सोमवार को जो देखा, वह लोगों के बीच घबराहट का नतीजा था। यह लोगों के जेहन में पिछले साल के ‘लॉकडाउन’ की याद का परिणाम है। देश भर में लाखों लोग शराब पीते हैं और वे नहीं चाहते कि उन्हें उससे वंचित होना पड़े।” सीआईएबीसी ने उम्मीद जतायी कि लोग और शराब दुकानदार कोविड की रोकथाम से जुड़े व्यवहार यानी मास्क लगाना और उचित दूरी समेत अन्य जरूरी उपायों का पालन करेंगे।

    Share:

    सरसों, सोयाबीन समेत खाद्यतेल कीमतों में आया सुधार

    Tue Apr 20 , 2021
    नई दिल्ली ।  विदेशी बाजारों में सामान्य कारोबार के बीच मंडियों में कम आवक और मांग बढ़ने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में  सरसों (Mustard), सोयाबीन (soybean)सहित विभिन्न खाद्यतेल कीमतों ( food oil prices) में सुधार का रुख रहा जबकि सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली, सीपीओ एवं पामोलीन (Peanuts, CPO’s and Palmolein) जैसी तेल कीमतें पूर्वस्तर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved