img-fluid

कान्सर्ट के दौरान उदित नारायण ने किया कुछ ऐसा कि भड़के लोग, जानें

February 01, 2025

डेस्क लोकप्रिय गायक (singers) उदित नारायण (Udit Narayan) का एक वीडियो सोशल मीडिया (video social media) पर जमकर वायरल (viral) हो रहा है। यह वीडियो एक लाइव कंसर्ट के दौरान का है, जिसमें वह अपने हिट गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। इस वीडियो में वह मंच पर महिला फैंस (Female Fans) के पास जाते हैं और अचानक उसे चूम (kiss) लेते हैं।

उदित नारायण का वीडियो आया सामने
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एक महिला सेल्फी के लिए बाउंसर से अनुमति ले रही होती हैं, तभी उदित नारायण उसके पास जाते हैं और उन्हें चूम लेते हैं। क्लिप में आगे वह अन्य दो महिलाओं को भी इसी तरह चूमते नजर आते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि, यह वीडियो कबका है इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। इंटरनेट पर लोग इसको लेकर अलग-अलग बंटे हुए दिख रहे हैं। कुछ लोग इसे ‘स्पॉन्टेनियस गेस्टचर’ (अचानक दी गई प्रतिक्रिया) मान रहे हैं। वहीं, बहुत से लोग इसे अनुचित और अस्वीकार्य करार दे रहे हैं।


लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं
वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जबर्दस्त बहस हो रही है। कई यूजर्स ने उदित नारायण के इस वीडियो को देखने के बाद गहरी निराशा और चिंता जताई है। एक यूजर ने लिखा, “उदित नारायण से ऐसी उम्मीद नहीं थी।” दूसरे ने कहा, “उदित नारायण ने अपनी सीमाएं पार कर दीं। उनका यह व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य और अनुपयुक्त है।” कुछ यूजर्स तो उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कह रहे हैं, “यह क्या था? और यह महिलाएं क्यों बार-बार इस व्यवहार को स्वीकार कर रही थीं?” वहीं, कुछ लोगों का कहना था कि यह सब सिर्फ सामाजिक दोहरे मापदंडों का परिणाम है, क्योंकि वह एक मशहूर गायक हैं। लोगों के मुताबिक कहना था कि अगर कोई अन्य व्यक्ति ऐसा करता तो शायद उसे गलत तरीके से पकड़ने या छेड़छाड़ के आरोपों का सामना करना पड़ता, लेकिन क्योंकि वह एक स्टार हैं, इसलिए इसे हल्के में लिया जा रहा है।

चार दशक पुराना है करियर
वायरल वीडियो के बाद से अब तक उदित नारायण या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। गायक का करियर चार दशकों से भी ज्यादा लंबा रहा है। उन्होंने अपनी आवाज से लाखों दिलों में जगह बनाई है। उन्होंने अपनी शुरुआत नेपाल रेडियो से की थी, जहां वह मैथिली और नेपाली गाने गाते थे। 1980 में फिल्म “उन्नी-बीस” से उनका बॉलीवुड प्लेबैक डेब्यू हुआ था। इस फिल्म में उन्हें संगीत जगत के दिग्गज मोहम्मद रफी और किशोर कुमार के साथ गाने का मौका मिला था।

इस फिल्म से मिली लोकप्रियता
उदित नारायण को असली पहचान 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से मिली। इस फिल्म में उन्होंने ‘पापा कहते हैं’ और ‘अकेले हैं’ जैसे गाने गए जो काफी ज्यादा लोकप्रिय हुए। उनके योगदान को देखते हुए भारतीय सरकार ने उन्हें ‘पद्म भूषण’ जैसे सम्मान से नवाजा है।

Share:

गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने पूर्व विधायक का बेटा चेन स्नेचिंग करते गिरफ्तार

Sat Feb 1 , 2025
नीमच। नीमच जिले के मनासा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक (Congress MLA)  व वर्तमान भाजपा नेता के बेटे ने अहमदाबाद (Ahmedabad) में गर्लफ्रेंड (Girlfriend) के शौक पूरे करने के लिए चेन स्नेचिंग (chain snatching) की वारदात को अंजाम दिया है। घटना 25 जनवरी की बताई जा रही है। अहमदाबाद की घाटलोडिया पुलिस ने आरोपी को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved