• img-fluid

    मगरधा में ब्लॉस्टिंग के दौरान घरों में बरसे पत्थर, हंगामा

  • September 01, 2021

    • ग्रामीणों और कंपनी कर्मियों में हुई मारपीट, मामला दर्ज

    जबलपुर। बरगी नगर क्षेत्रातंर्गत ग्राम मगरधा में नल जल योजना के तहत हो रहे इनटेक बेल निर्माण के लिये की जा रहीं ब्लॉस्टिंग के दौरान बड़े-बड़े पत्थर लोगों के घरों में आ गिरे। जिससे चीख पुकार मच गई और लोगों अपनी जान बचाते हुए यहां वहां भागते नजर आये। इसके बाद एकत्रित हुए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर ब्लॉस्टिंग कर रहीं कर्मियों के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज करायी, इसी बीच उनके बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते मारपीट शुरु हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने कंपनी कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए हाईवा सहित अन्य वाहनों में तोडफ़ोड़ कर दी। उक्त मामले की शिकायत दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में दर्ज करायी गई है।



    पुलिस ने बताया कि मगरधा निवासी इंदर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि नल जल योजना के तहत एलएनटी कंपनी इनटेक बेल का निर्माण कर रहीं है। जिसके तहत गांव के समीप ब्लॉस्टिंग की जा रहीं है। जिसकी अनुमति जिला प्रशासन से ली गई है, लेकिन कर्मचारी लापरवाही पूर्ण तरीके से काम कर रहे है, जिससे ब्लॉस्टिंग के दौरान बड़े-बड़े पत्थर उड़कर उनके घरों पर गिर गये, जिससे उनके घर क्षतिग्रस्त हो गये और बीबी व बच्चों सहित उनके जीवन में खतरा उत्पन्न हो गया। वहीं कंपनी की ओर से मनोरंजन मोहंती ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि कंपनी के कर्मी मगरधा में ब्लॉस्टिंग का कार्य कर रहे थे, इस दौरान कुछ पत्थर घरों की ओर गिर गये। जिससे सत्येन्द्र पटेल, इंदर सिंह, विनोद बर्मन व अन्य लाठी डंडे लेकर आये और उनके कर्मचारियों के साथ मारपीट कर चोटे पहुंचा दी। उक्त हमले में आपरेटर भंवरलाल, सुपरवाईजर अर्जन राम सहित अन्य को चोटे आई है। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने उनके हाईवा क्रमांक आरजे-19 जीएफ-7794 के भी कांच फोड़ दिये। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

    Share:

    Corona में आई कमी बसों ने पकड़ी रफ्तार

    Wed Sep 1 , 2021
    आज से शुरु हुई नागपुर के लिए बस सेवा जबलपुर। कोरोना संक्रमण के कारण अन्य राज्यों खासतौर पर नागपुर के लिये बंद की गई बसों की सेवा एक मर्तबा फिर शुरु कर दी गई है। जानकारी अनुसार आज बुधवार से नागपुर की ओर जाने वाली बसों को हरी झण्डी दे दी गई है। जिससे बस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved