img-fluid

एक साल के दौरान ज्वेलरी निर्माण की 50 फीसदी यूनिट सूरत में लगाई गईं

March 23, 2022

सूरत/नई दिल्ली। देश में पिछले एक साल में ज्वेलरी मैन्यूफैक्चरिंग (Jewelery Manufacturing) की जितनी यूनिट्स शुरू की गई हैं, उनमें से 50 फीसदी यूनिट्स सूरत (50 percent units Surat) में लगाई जा रही हैं। इससे सूरत शहर अब ज्वेलरी निर्माण उद्योग का केंद्र (Jewelery manufacturing industry center) बनता जा रहा है।


सूरत ज्वेलर्स मैन्युफैक्चरर्स को मुंबई में ज्वेलरी मशीनरी शो में आमंत्रित किया गया है ताकि सूरत के ज्वेलर्स भी दुनिया के देशों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक का इस्तेमाल वर्ल्ड क्लास ज्वेलरी बनाने में कर सकें। ज्वेलरी मशीनरी एक्सपो का आयोजन ज्वेलरी मशीनरी एक्सेसरीज एसोसिएशन और केएनसी द्वारा 5 से 8 अप्रैल तक बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर, गोरेगांव, मुंबई में किया गया है।

इसके लिए एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा सूरत में रोड शो का आयोजन किया गया है। इसमें ज्वेलरी, डायमंड, फैशन ज्वेलरी, हॉल मार्किंग समेत मशीनरी को डिस्प्ले पर रखा जाएगा। संस्थान के संयुक्त सचिव पराग गांधी ने कहा, “प्रदर्शनी में 20 विभिन्न देशों के मशीनरी निर्माताओं सहित 250 कंपनियां हिस्सा लेंगी। इस प्रदर्शनी में सूरत की 200 कंपनियों सहित लगभग 3000 लोग शामिल होंगे। साथ ही विभिन्न सेमिनारों का भी आयोजन किया गया है।“ (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Russo-Ukraine war: फिच ने भारत का विकास अनुमान घटाकर 8.5 प्रतिशत किया

Wed Mar 23 , 2022
नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन (Russo-Ukraine war) के बीच जारी युद्ध के कारण पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर काफी प्रतिकूल असर पड़ा है। इसकी वजह से कमोडिटी सेक्टर में तेजी का रुख बनने के साथ ही ऑयल मार्केट में भी जोरदार तेजी बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनी इस स्थिति के कारण रेटिंग एजेंसी फिच (rating […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved