img-fluid

इंदौर जिले में मेडिकल जांच के दौरान सात दिनों में बाबा अमरनाथ के सात हजार से ज्यादा श्रद्धालु स्वस्थ निकले

  • April 20, 2025

    8 अप्रैल शुरू हुआ श्रद्धालुओं का मेडिकल हेल्थ चेकअप
    इंदौर। आगामी 2 महीने बाद 3 जुलाई से शुरू होने वाली बाबा अमरनाथ ( Baba Amarnath) यात्रा (Travel) के लिए इंदौर (Indore) सहित जिले में मेडिकल हेल्थ चेकअप के दौरान सात हजार (seven thousand ) से ज्यादा यात्री श्रद्धालु (devotees) सम्पूर्ण तरह स्वस्थ पाए गए है। इन सभी के मेडिकल सर्टिफिकेट बना दिए गए है।



    अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अनुसार श्रद्धालु यात्रियों का हेल्थ मेडिकल चेकअप 8 अप्रैल से शुरू किया गया है । कल 19 अप्रैल तक इंदौर जिला अस्पताल, पीसी सेठी हॉस्पिटल , हुकुमचंद पॉलिक्लिनिक , मल्हारगंज महू , मॉनपुर , सांवेर देपालपुर , हातोद में चले मेडिकल हेल्थ चेकअप के दौरान अभी तक 7 हजार 302 श्रद्धालु सम्पूर्ण रूप से स्वस्थ पाए गए। 8 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच 10 अप्रैल 13 और 14 तारीख सहित 18 अप्रैल को शासकीय अवकाश के चलते 11 दिनों में सिर्फ 7 दिन मेडिकल चेकअप हो सका।

    यह हैं आंकड़े
    मेडिकल जांच सेंटर संख्या
    हुकुम पॉलिक्लिनिक 2962
    पीसीसेठी हॉस्पिटल 0300
    मल्लहरगंज हॉस्पिटल 1500
    महू हॉस्पिटल 1750
    मानपुर हेल्थ सेंटर 0075
    सांवेर हेल्थ सेंटर 0080
    हातोद हेल्थ सेंटर 0075
    देपालपुर हेल्थ सेंटर 0110
    जिला अस्पताल 0450
    टोटल 7302

    श्रद्धालुओं में नजर आई मेडिकल फिट की खुशी
    मेडिकल जांच में कम्प्लीट फिट होने रिपोर्ट मिलते ही श्रद्धालुओं के चेहरे पर आस्था, निष्ठा सहित भक्ति भाव के अलावा सुकून और खुशी नजर आई, क्योंकि मेडिकल फिट होने के बाद ही उन्हें यात्रा में जाने का मौका मिलता है। हेल्थ सर्टिफिकेट मिलते बाबा अमरनाथ के जयकारे का उद््घोष बता देता है कि वह कितने उत्साहित और हर्षित है।

    Share:

    माता-पिता से रूठ कर शहडोल से भागकर किशोरी इंदौर पहुंची

    Sun Apr 20 , 2025
    ऑटो चालक ने दिखाई समझदारी, गलत हाथों में पड़ने के पहले पहुचाया सखी सेंटर वन स्टॉप सेंटर इंदौर ने नाबालिग के परिवार को खोजकर पहुंचाया घर इन्दौर।  इंदौर (Indore) जैसे शहरों की चकाचौंध को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों की नाबालिग बच्चियां  (minor girls) घर से भाग रही है। बहकावे ओर परिवार (Family) से नाराजगी उन्हें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved