img-fluid

लाइव परफॉर्मेंस के दौरान मुर्गे की काटी गर्दन, फिर गटागट पी गया खून, FIR दर्ज

November 08, 2024

नई दिल्‍ली। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक सिंगर ने शर्मनाक हरकत की. आरोप है कि लाइफ परफॉर्मेंस के दौरान उन्होंने स्टेज पर मुर्गे का गला काटकर हत्या की और फिर उसका खून पी गया. अब इस खबर के सामने आने से कुछ फैंस गुस्से से आगबबूला हो गए. वहीं चर्चा है कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. चलिए बताते हैं कि ये सिंगर कौन हैं.

ये मामला अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर का है. जहां आर्टिस्ट Kon Waii Son ने ये हरकत की है. ये घटना 28 अक्टूबर 2024 की है. जब कोन वाई सोन राज्य की राजधानी में परफॉर्मेंस देने पहुंचे. तब परफॉर्मेंस के बीच कोन वाई सोन ने एक मुर्गे की गर्दन काटी और फिर खून पिया. अब ये हरकत देखकर विवाद हो गया.



लोगों की की आलोचना
कोन वाई सोन की इस हरकत के कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आए. लोगों ने खूब विरोध भी किया और देखते ही देखते ये मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल सोशल मीडिया पर सिंगर की काफी आलोचना भी हो रही है.

किसने करवाई एफआईआर दर्ज
कोन वाई सोन के खिलाफ एफआईआर पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) ने दर्ज करवाई है. ये एक ऐसी संस्था है जो पशुओं के हित के लिए काम करती है. इस घटना की एफआईआर 5 अक्टूबर को दर्ज हुई.

कौन हैं कोन वाई सोन, माफी मांग चुके हैं
कोन वाई सोन अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग ज़िले के सेप्पा के रहने वाले हैं. पेशे से वह संगीतकार हैं. kon_waii_son_official नाम से इनकी इंस्टाग्राम आईडी हैं जहां ये खुद को आर्टिस्ट बताते हैं. 29 अक्टूबर को ही कोन ने एक वीडियो जारी करके माफी मागी थी. जहां उन्होंने इस घटना का जिक्र करते हुए सभी संस्थाओं से माफी मांगी थी.

Share:

‘सिंघम अगेन’ बनी सबसे तेज 100 करोड़ी फिल्म, रोहित शेट्टी बोले..

Fri Nov 8 , 2024
नई दिल्ली! मशहूर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के डायरेक्शन में बनी अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ (Ajay Devgan’s ‘Singham Again’) छामफाड़ कमाई कर रही है. पहले दिन से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. सिर्फ तीन दिनों में ‘सिंघम अगेन’ ने देशभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved