• img-fluid

    नालंदा में हनुमान आरती के दौरान पुलिस ने भांजी लाठियां, एक दर्जन लोग घायल

  • February 15, 2023

    नालंदा (Nalanda)। बिहार शरीफ थाना क्षेत्र (Bihar Sharif Police Station Area) के अंबेर चौक का इलाका मंगलवार की देर शाम उस समय अफरा-तफरी (commotion) का महौल निर्मित हो गया जब मंदिर में हनुमान आरती के समय पुलिस ने लोगों पर लाठियां भांजनी (sticks) शुरू कर दी। इस घटना में इसमें करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।



    जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को अंबेर चौक के पास हनुमान मंदिर पर बजरंगबली की आरती की जा रही थी। आरोप है कि इसी दौरान बिहार पुलिस के द्वारा बगरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गयी इसके बाद लाठी बरसा दिया गया. लाठीचार्ज के बाद वहां मौजूद बजरंग दल के कई कार्यकर्ता उग्र हो गए। उन्होंने जमकर हंगामा किया. इलाके के सभी दुकानों को बंद करा दिया गया। इलाके में अचानक माहौल बिगड़ गया. आनन फानन में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी सहित भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया, हालांकि, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का जबरदस्त हंगामा जारी रहा ।

    घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि आरती के कारण रोड पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ थी। गाड़ियों के आने जाने में परेशानी हो रही थी। मंगलवार के कारण वहां लोगों की भीड़ ज्यादा थी तब ही, एक पुलिस की गाड़ी वहां आयी. पुलिस कर्मियों ने दबंगई दिखाते हुए लोगों को धक्का देकर हटाना शुरू कर दिया. इसके बाद विवाद बढ़ा और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज के दौरान कई लोग भागने के क्रम में गिरकर भी घायल हुए हैं।

    घटना के बाद लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया. इसके साथ ही, जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ता दोषी पुलिसवालों को निलंबित करने की मांग कर रहे थे। मामले को बढ़ता हुआ देखकर एसडीएम बिहारशरीफ सहित कई थानों के इंस्पेक्टर एवं पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए. बाद में लोगों को शांत कराया गया।

    Share:

    दक्षिण और मध्य एशिया में आतंकी खतरे का प्रमुख स्रोत है अफगानिस्तान, UN की रिपोर्ट में दावा

    Wed Feb 15 , 2023
    नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र की एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अफगानिस्तान ही आतंकवाद का केंद्र रहेगा और यहीं से ही मध्य और दक्षिण एशिया तक अशांति रह सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्तान में तालिबान की मौजूदगी और सुरक्षा की लचर व्यवस्था के चलते आईएसआईएल-खुरासान, अल कायदा और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved