• img-fluid

    चुनावी चैकिंग में बस से इंदौर लाई जा रही 72 किलो चांदी रास्ते में पकड़ाई

  • April 27, 2024

    इंदौर। राजकोट (Rajkot) से इंदौर (Indore) आ रही एक बस (Bus) से चैकिंग (checking) के दौरान पार्सल (parcel)  रखे 72 किलो के चांदी (silver) के जेवर (jewelry) जब्त हुए हैं। एफएसटी (FST) टीम मामले की जांच कर रही है।


    झाबुआ एसपी पद्मविलोचन शुक्ला ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पिटोल बैरियर पर चैकिंग की जा रही है। कल रात को महासागर टीआरपी की बस (जीजे83-बीवी-2626) की चैकिंग एफएसटी और एसएसटी टीमों के साथ पुलिस ने की। इसमें पुलिस को तीन संदिग्ध पार्सल मिले। इनकी जांच करने पर उनमें 72 किलो चांदी के जेवरात मिले। इस संबंध में बस में सवार सभी लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने ये पार्सल खुद के होना नहीं बताया। इसके चलते पार्सल जब्त कर लिए गए। ड्राइवर अर्शी पिता शवदासभाई और परिचालक रामशंकर पिता केसरीसिंह ने बताया कि ये पार्सल गोल्डन चौकड़ी बस आफिस के सामने से राजकोट से किसी ने बस में रखवाए थे। पुलिस ने फिलहाल दोनों को रोक लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं सहायक चालक के साथ बस इंदौर के लिए रवाना कर दी गई है, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो। इसके कुछ दिन पहले पुलिस ने पिटोल बैरियर पर राजकोट से इंदौर आ रही बस से एक करोड़ रुपए नकदी और सोने के चार बिस्कुट जब्त किए थे। यह लगातार दूसरी बड़ी सफलता है। आचार संहिता के चलते शहर में भी लगातार कई चैकपोस्ट लगाए गए हैं, जिसमें शहर में एंट्री करने वाले हर वाहन की तलाशी ली जा रही है और देखा जा रहा है कि कहीं नकदी लेकर कोई परिवहन तो नहीं कर रहा है। यह कार्रवाई चुनाव होने तक जारी रहेगी। कार्रवाई न सिर्फ शहरी क्षेत्र में की जा रही है, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से चल रही है।

    Share:

    कम हाइट से परेशान युवती ने दी जान

    Sat Apr 27 , 2024
    इंदौर। कम हाइट ( low heigh)  से परेशान एक युवती ने फांसी (Execute) लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। पुलिस (Police) मामले की जांच में लगी है। द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि क्षेत्र की रहने वाली 24 साल की रीना नामक युवती को फांसी के फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लाया गया। रीना के परिजन का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved