-वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल से फरवरी के दौरान उत्पादन 15 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली (New Delhi)। देश में कोयले का उत्पादन (coal production) अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 के दौरान 15.10 फीसदी (increased by 15.10 percent) बढ़कर 784.41 मिलियन टन (एमटी) (784.41 million tonnes (MT)) पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान 681.5 मिलियन टन (681.5 million tonnes) कोयले का उत्पादन हुआ था।
कोयला मंत्रालय ने बुधवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है। मंत्रालय के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने वित्त वर्ष 2022-23 के फरवरी तक 619.70 मिलियन टन कोयले का उत्पादन दर्ज किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 542.38 मिलियन टन कोयले का उत्पादन हुआ था, जो कि 14.26 फीसदी की वृद्धि है।
मंत्रालय के मुताबिक कोयले की तेजी से निकासी सुनिश्चित करने के लिए मंत्रालय पीएम गति शक्ति के तहत सभी प्रमुख खानों के लिए रेल संपर्क से संबंधित बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए कदम उठा रहा है। इसके परिणामस्वरूप कुल कोयले की ढुलाई चालू वित्त वर्ष के अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 के दौरान 793.86 मिलियन टन था जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान यह 740.96 मिलियन टन रहा था। यह 7.14 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है, जो कि विभिन्न क्षेत्रों में कोयले के ढुलाई की स्थिर और कुशल मात्रा को दर्शाता है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved