टोक्यो। जापान के प्रशिक्षण केंद्र में अभ्यास के दौरान दो व्यक्ति की मौत वहीं गई है। सरकार के प्रवक्ता हिरोकाजो मत्सुनो ने बताया घटना के बाद संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि, उन्होंने इस घटना के बारे में अन्य कोई भी जानकारी नहीं दी है।
ग्राउंड सेल्फ-डिफेंस फोर्स ने एक बयान में कहा- ‘नए कर्मियों के प्रशिक्षण में अभ्यास के दौरान एक सेल्फ डिफेंस के फोर्स के उम्मीदवार ने तीन कर्मियों पर गोली चला दी।’
पुलिस ने बताया कि संदिग्ध 18 वर्षीय एसडीएफ उम्मीदवार था जिसे अन्य सैनिकों ने मौके पर ही हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार पर एक 25 वर्षीय सैनिक की हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है।
एक हवाई फुटेज में देखा गया कि इस घटना के बाद सैनिक और कुछ स्थानीय लोग आपातकालीन वाहन को घेरकर खड़े थे और पुलिस कर्मियों ने रोड को अवरुद्ध कर रखा था।
वहां के एक स्थानीय व्यक्ति ने मीडिया से बातचीत करते हुए कि बताया कि सुबह कि साढ़े नौ बजे उन्होंने आपातकालीन वाहनों को उस क्षेत्र में जाते देखा लेकिन उससे पहले किसी तरह की कोई घटना की जानकारी उन्हें नहीं मिली थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved