उज्जैन (Ujjain) ! चैत्र नवरात्रि (chaitra navratri) 22 मार्च से शुरु हो रही है। 22 मार्च को सुबह में कलश स्थापना के साथ ही नवरात्रि के व्रत प्रारंभ हो जाएंगे। इसी दिन से हिंदू नव संवत्सर (hindu new year) की शुरूआत हो जाएगी।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरु हो रही है। इस दिन कलश स्थापना की जाएगी और मां शैलपुत्री की पूजा होगी। इस बार चैत्र नवरात्रि 9 दिनों की है. नवरात्रि के 9 दिन बड़े ही शुभ होते हैं, लेकिन प्रथम दिन, अष्टमी और नवमी का दिन विशेष माना जाता है। चैत्र शुक्ल अष्टमी को दुर्गा अष्टमी होती है और नवमी तिथि को महानवमी होती है. इन दो तिथियों में कन्या पूजा की जाती है।
मीन राशि –
मीन राशि में ग्रहों की युति और बनने वाले योगों से मिथुन राशि के जातकों को इसका विशेष लाभ प्राप्त होगा. मां दुर्गा की कृपा से इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी। स्टूडेंट के लिए यह समय सबसे अच्छा है. इस दौरान आपको प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा।
कर्क राशि –
ग्रहों की युति से कर्क राशि के जीवन में खुशियों के चार चांद लगने वाले हैं, इस दौरान आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। अटके हुए काम पूरे होंगे। मां दुर्गा की उपासना आपको नौकरी में प्रमोशन दिला सकती है।
कन्या राशि –
कन्या राशि के जातकों के लिए भी चैत्र नवरात्रि में होने वाले ग्रहों के संयोग से लाभ मिलेगा। अगर आप वाहन या फिर घर खरीदना चाह रहे हैं तो यह शुभ साबित होगा. कार्यस्थल में आपके काम की प्रशंसा होगी, साथ ही अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. इसी के आधार पर आपको इंक्रीमेंट भी मिल सकता है।
वृश्चिक राशि –
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह नवरात्रि काफी खास रहने वाली है। इस दौरान आपकी पर्सनल के साथ प्रोफेशनल लाइफ काफी अच्छी रहेगी। नई नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को सफलता मिलने वाली है. आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved