इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर की तीनों स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई

  • पुणे और दिल्ली स्पेशल दिसंबर और पटना स्पेशल सितंबर तक चलेगी

इंदौर। पश्चिम रेलवे ने एक अहम फैसला लेते हुए इंदौर से चल रही तीन स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि का विस्तार कर दिया है। इसके मुताबिक इंदौर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल और इंदौर-हजरत निजामुद्दीन द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस अब दिसंबर तक चलेगी, जबकि महू-इंदौर-पटना एक्सप्रेस सितंबर तक चलती रहेगी।

पहले ये तीनों ट्रेन जून तक चलाने की घोषणा हुई थी, लेकिन लगातार अच्छी बुकिंग मिलने के कारण इनकी अवधि में विस्तार किया गया है। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 09324 इंदौर-पुणे स्पेशल 25 दिसंबर और 09325 पुणे-इंदौर स्पेशल अब 26 दिसंबर तक चलाई जाएगी। इसी तरह 09309 इंदौर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस अब 29 दिसंबर (हर शुक्रवार और शनिवार) और 09310 हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन अब 30 दिसंबर तक चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 09343 महू-इंदौर-पटना वीकली स्पेशल ट्रेन अब 26 दिसंबर और 09344 पटना-इंदौर-महू स्पेशल ट्रेन 27 दिसंबर तक चलाई जाएगी।


एसी एक्सप्रेस की अवधि नहीं बढ़ी
इंदौर से हजरत निजामुद्दीन के बीच हर शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को चलने वाली गरीब रथ एसी स्पेशल एक्सप्रेस की अवधि 1 जुलाई तक है। इस ट्रेन की अवधि अब तक रेलवे ने नहीं बढ़ाई है। यह ट्रेन उत्तर रेलवे चला रहा है।

Share:

Next Post

आज से 5 साल तक के 5 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का अभियान शुरू

Sun Jun 23 , 2024
तीन दिवसीय पोलियो सुरक्षा चक्र निर्माण के अंतर्गत इन्दौर। आज इन्दौर सहित पूरे प्रदेश में नवजात शिशुओं से लेकर 5 साल तक के 5 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है। शहर में आज सुबह पोलियो सुरक्षा चक्र का यह अभियान हुकुमचंद पॉली क्लिनिक से मधुबन नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स और नर्सिंग […]